14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिस युवती के कारण थाने पर पत्थर बरसे, एसएचओ का सिर फूटा उसने पुलिस को बताई यह चौंकाने वाली बात

www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
Gudha gorji Police attack case Update Missing Girl return at home

indina girl

उदयपुरवाटी (झुंझुनूं).
राजस्थान के गुढ़ागौडज़ी पुलिस थाने में पथराव व थानाधिकारी का सिर फोडऩे के मामले में मंगलवार को नया मोड़ आ गया है। जिस युवती के अपहरण को लेकर यह बवाल मचा, वह मंगलवार को पुलिस को मिल गई। युवती ने पुलिस को कहा है कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया। वह अपनी मर्जी से गई थी। युवती ने स्वयं को बालिग बताया है, लेकिन उम्र के दस्तावेज नहीं होने के कारण यह अभी तय नहीं हो पाया है।

READ MORE AT : गुढ़ागौडज़ी थानेदार का सिर फोड़ने के मामले में आई बड़ी खबर

Jhunjhunu : गुढ़ागौडज़ी पुलिस थाने में घुसी बेकाबू भीड़ ने SHO का सिर फोड़ा, गाड़ी में भी तोड़फोड़

इसके बाद युवती को नारी निकेतन जयपुर भेज दिया गया। अब मेडिकल बोर्ड से उसकी उम्र का परीक्षण करवाया जाएगा। गुढ़ागौडज़ी थानाधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि युवती को उदयपुरवाटी से बरामद किया गया है। युवती ने पुलिस को बताया है कि वह अपनी मर्जी से जयपुर गई थी। इसके बाद उदयपुरवाटी आ गई।


इन्हें किया गिरफ्तार
थाने पर पथराव के मामले में गुलाम फरीद, इस्तकार, रफीक, गुलाम शबीर, हंसराज यादव, मो.युसूफ, सफीक अली, नसीर, इसाक, लालू, अब्दुल रसीद, साहबुद्दीन, असलम अली, बाबू खान, इरफान रज्जाक, आबीद अहमद, जाफर, फैयाज अहमद, बाबू वसीर खान, असलम, बाबू छोटे सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आरोपितों को जेल भिजवाया

गुढ़ागौडज़ी थाने पर पथराव व थानाधिकारी पर हमला करने के मामले में उदयपुरवाटी पुलिस ने मंगलवार को 21 आरोपितों को दर्ज मामले में गिरफ्तार किया है।आरोपितों को बाद में न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें फिर जेल भेज दिया है। इससे पहले आरोपितों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।मामले के जांच अधिकारी उदयपुरवाटी सीआई रामेश्वर लाल बगडिय़ा ने बताया कि आरोपितों को थानेदार पर जानलेवा हमला करने, थाने पर पथराव करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में जेल से गिरफ्तार किया गया।