
वादियों में गंूजा बोल बम ताड़क बम
वादियों में गंूजा बोल बम ताड़क बम
लक्ष्मणगढ़. सनवाली गांव के ओम कावड़ युवा सेवा समिति के तत्वावधान में कावडियों का जत्था रविवार को गांव पहुंचा। लोहार्गल से पवित्र जल की कावड़ लेकर जतीजी महाराज के सान्निध्य में समिति के उमेश, जुगल, महेश, बंटी, अनुज, प्रीतम, गुड्डू, दीपकमाली, सुभम, श्रीराम, देव, उज्जवल आदि रविवार को गांव पहुंचे। सोमवार को पवित्र जल से भगवान शिव का अभिषेक किया जाएगा।
खूड़. कस्बे के राजकीय स्वास्थ्य केन्द्र के पास शिव भक्तों द्वारा कावडियों के लिए सेवा शिविर चलाया जा रहा है। शिव भक्त कन्हैयालाल मिश्रा ने बताया कि शिविर में कावडियों के लिये चाय,नाश्ता,भोजन व चिकित्सा की व्यवस्था की गई है।
यज्ञ में दी पूर्णाहुति
श्रीमाधोपुर. कस्बे के गौगढ़ बाबा ब्रह्मचारी आश्रम परिसर में बाबा आत्मानंद ब्रह्मचारी की 64वीं पुण्यतिथि के उपलक्ष में चल रही शिव महापुराण कथा में रविवार को हवन पूर्णाहुति के साथ सम्पन्न हुई। आश्रम के महन्त बाबा सतगिरी ने बताया कि सुबह बाबा आत्मानन्द की मूर्ति का पंचामृत अभिषेक के बाद कथा समापन पर हवन व पूर्णाहुति के बाद महाआरती की गई।
शिश्यंू. रानोली कस्बे में जैन भवन में रविवार को भागवत कथा प्रारम्भ हुई। कथा के शुभारंभ से पहले गांव के मुख्य मंदिर जुगलकिशोर से कलश यात्रा निकाली गई। दोपहर में कथा भागवताचार्य चैतन्य कृष्ण शास्त्री महाराज ने भागवत कथा में प्रवचन दिए। इस मौके पर राजेन्द्र शास्त्री, सुरेश शर्मा, राजू गाइड, बिहारीलाल, पप्पू शर्मा, लाल चन्द भातरा, हरि मील, मनोज जांगिड़, दिनेश शर्मा, सहित सैकड़ों लोग थे।
तीज मेला १३ को
श्रीमाधोपुर. कस्बे में १३ अगस्त से शुरू होने वाले तीज मेले की तैयारियों को लेकर नायन का जोशी परिवार की बैठक शंकरलाल जोशी की अध्यक्षता में हुई। राजेंद्र कुमार नायन का जोशी ने बताया कि १३ अगस्त को सुप्रसिद्ध नायन का जोशियों की हवेली से तीज माता की सवारी निकाली जाएंगी। सवारी शाम 5 बजे नायन का जोशी हवेली से कचियागढ़ स्टेडियम पहुंचेंगी। बैठक में बुद्धिप्रकाश, महावीर शर्मा, अशोक जोशी, शिम्भु दयाल, बृजेन्द्र जोशी, महेन्द्र कुमार, राकेश, जितेन्द्र जोशी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
भोले का साथ है
गणेश्वर. अंधेरे में ढलती शाम जंगल का सन्नाटा,शिव भोले का आसरा कक्षा ४ में पढऩे वाला बाछड़ी मंगलपुरा निवासी राहुल जांगिड़ गणेश्वर से अकेला १० किमी.पैदल चलकर अपने गांव में स्थित शिव मंदिर में कावड़ चढ़ाने के लिए गणेश्वर तीर्थधाम से रवाना हुआ। पवित्र जल लेकर जब चह अकेला बाजार से होकर गुजर रहा था तो हर किसी ने उसे टोका और पूछा साथ कौन है तो बच्चे ने तपाक से कहा शिव भोले का साथ है।

Published on:
06 Aug 2018 12:46 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
