28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधा घंटे तक कोर्ट परिसर में फंसी रही हार्डकौर को लेकर आई बस

www.patrika.com/sikar-news/

2 min read
Google source verification
Sikar News

sikar court

सीकर. हार्डकौर बदमाशों को पेशी पर लेकर अजमेर से सीकर आई पुलिस की बस शक्रवार को करीब आधे घंटे तक कोर्ट परिसर में फंसी रही। कोर्ट में चारों तरफ बेतरतीब खड़े वाहनों की वजह से बस मुड़ नहीं पाई। कोई भी वाहन हटाने वाला नहीं मिला तो आखिर में न्यायाधीश की कार को हटाकर बस को निकालना पड़ा। इस वजह से सुरक्षा में लगी पुलिस को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी।


जानकारी के मुताबिक अजमेर जेल से हार्डकौर शूटर सोमपाल व एक अन्य बदमाश को लेकर पुलिस टीम सीकर आई थी। मामला हार्डकौर का होने की वजह से काफी संख्या में पुलिस बल तैनात था। बदमाशों को पेश करने के बाद पुलिस ने बस को वापस निकालना चाहा तो वह यहां मुड़ नहीं पाई। कोर्ट परिसर में रास्ते के दोनों तरफ काफी वाहन खड़े थे। सुरक्षा घेरे में बस को मोडऩा चाहा लेकिन नहीं मुड़ी। पुलिसकर्मीं काफी देर तक बस को यहां से निकालने के लिए मशक्कत करते रहे।


जब वहां से कोई भी गाड़ी नहीं हटी तो आखिर में न्यायाधीश की गाड़ी को हटाकर बस को निकालना पड़ा। भारी पुलिस को देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। उधर एक दूसरे मामले में पुलिस ने राजू ठेहट गैंग के बदमाश मोहन मांडेता को भी कोर्ट में पेश किया। उसे सीकर जेल से कोर्ट लाया गया।

दो साल बाद पकड़ में आया छेड़छाड़ का आरोपित

नीमकाथाना. दो साल से फरार चल रहे नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपित को सदर थाना पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। सदर थाना अधिकारी मुकेश कुमार कानूनगो ने बताया कि आरोपित महेश कुमार ढाणी काकड़ मावंडा कला निवासी को वर्ष 2016 में अपने ही गांव की एक नबालिग लड़की से छेड़छाड़ कर उसे मारने की धमकी दी।

इस पर पीडि़ता के परिजनों ने आरोपित के खिलाफ सदर थाना में मुकदमा दर्ज करवाया। मामले में आरोपित उसी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने मुखबीर की सूचना से आरोपित को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी घटना के बाद से ही दिल्ली में स्थित फैक्ट्री में काम कर रहा था।