सीकर

राजस्थान के इस हिस्ट्रीशीटर के मर्डर केस में हुआ बड़ा खुलासा, बीच सड़क जीप में पड़ा मिला था शव

History Sheeter Raju Rella Murder Case : इलाके के हिस्ट्रीशीटर राजू रैला की हत्या के पीछे गैंगवार की रजिंश का नतीजा थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।

3 min read
Jun 27, 2019
राजस्थान के इस हिस्ट्रीशीटर के मर्डर का हुआ खुलासा, बीच सड़क जीप में पड़ा मिला था शव

सीकर/पाटन.

Raju Rella murder Case : इलाके के हिस्ट्रीशीटर राजू रैला की हत्या के पीछे गैंगवार की रजिंश का नतीजा थी। जिसका खुलासा करते हुए पुलिस ने साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। जिनको गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर राजू रैला ( Patan Raju Rella murder case Expose ) का शव 15 जून को सुबह उसी की जीप में हसामपुर के पास मिला था। इसके बाद राजू के भाई ने इस मामले में हत्या की नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने जब जांच पड़ताल की तो मामला आपसी रजिंश का निकला और हत्या के आरोप में रैयां का बास निवासी बजरंग उर्फ भज्या गुर्जर, रमेश गुर्जर व छावनी नीमकाथाना निवासी रवि स्वामी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


रंगदारी से बढ़ी दुश्मनी
पुलिस के अनुसार हिस्ट्रीशीटर राजू रैला ( history sheeter Raju Rella Murdered ) तथा हत्या के मामले में नामजद आरोपी राकेश बोपिया के चाचा हिस्ट्रीशीटर रोहिताश बोपिया की आपस में रंजिश थी। रोहिताश की मौत के बाद राजू रैला तथा राकेश बोपिया आपस में रंजिश रखने लग गए। इलाके में आयरन और अवैध खनन तथा रंगदारी वसूली को लेकर दोनों में रंजिश बढ़ती चली गई। वहीं रैयां का बास निवासी भीमाराम उर्फ वीरेंद्र से भी आयरन और अवैध खनन के कारण राजू की दुश्मनी हो गई। राजू ने जमानत पर जेल से बाहर आते ही 28 मई को रैयां का बास निवासी भीमाराम के घर जाकर उसके भाई बजरंग के साथ मारपीट की।

उसके बाद 2 जून को राजू अपने साथियों के साथ राकेश बोपिया के घर गया तथा राकेश के साथ मारपीट की। इस मामले में राकेश ने राजू के खिलाफ घर से अपहरण कर ले जाने तथा रुपए लूट ले जाने का मुकदमा दर्ज करवाया था। बाद में राकेश बोपिया तथा वीरेंद्र उर्फ भीवांराम गुट ने 14 जून को बोपिया के पास स्थित धर्म कांटे पर बैठकर राजू से बदला लेने की योजना बनाई।


पहाड़ी पर ले जाकर की मारपीट
राजू रैला अपनी प्रेमिका तथा अपने नाबालिग दोस्त तथा उसकी प्रेमिका के साथ रात को टोडा की तरफ जा रहा था। आगरी मोड़ के पास राकेश तथा उसके साथियों ने दोनों गाडिय़ां राजू की गाड़ी के आगे लगा दी। भागने के दौरान राजू दीवार फांदते समय दीवार से नीचे गिर गया तो उसके पैर में चोट आई। राजू के नीचे गिरते ही राकेश तथा उसके साथियों ने राजू को पकड़ कर अपनी गाड़ी में डाल लिया तथा उसकी जीप को भी साथ लेकर टोडा की पहाडिय़ों में चले गए। पहाडिय़ों में इन्होंने राजू के साथ जमकर मारपीट की। ये राजू के साथ मारपीट कर उसे सबक सिखाना चाहते थे।

Read More :


जीप में डाला शव
राजू की मौत के बाद सुबह लगभग 4 बजे इन्होंने राजू के शव को उसी की जीप में डालकर हसामपुर मोड़ पर खड़ा कर दिया। इनकी मंशा यह थी कि मोड़ पर जीप खड़ी करने से उधर से जाने वाले ट्रेलर या डंपर की टक्कर हो जाएगी। जिससे हत्या को दुर्घटना का रंग दिया जा सकेगा।

Updated on:
27 Jun 2019 06:08 pm
Published on:
27 Jun 2019 02:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर