25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंत्री की छापेमार कार्रवाई के बाद भी कैसे सप्लाई हो गया नकली खाद-बीज: कांग्रेस

कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सरकार को जमकर सियासी निशाने पर लिया।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Jun 11, 2025

Govind Singh Dotasara and Tikaram Julie

गोविंद सिंह डोटासरा और टीकाराम जूली, फोटो सोर्स- राजस्थान पीसीसी

सीकर.

कांग्रेस की संविधान बचाओ सभा में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने सरकार को जमकर सियासी निशाने पर लिया। सभा में जूली ने कहा कि सेना ने शौर्य दिखाते हुए पाक को घर में घुसकर मारने का काम किया। दूसरी तरफ प्रधानमंत्री 80 से ज्यादा देशों की यात्राएं कर चुके है। लेकिन उस दौर में एक भी देश भारत के साथ खुलकर खड़ा नहीं हुआ है। इससे साफ होता है कि पीएम नरेन्द्र मोदी की किस तरीके की विदेशनीति और कूटनीति है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने गरीबों के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने के लिए प्रदेशभर में स्कूल खोले। सरकार डेढ़ साल तक इन स्कूलों को बंद करने का राग अलापती रही। हालात यह है कि शिक्षकों की परीक्षाएं होने के बाद भी सरकार अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में एक भी शिक्षक नहीं लगा सकी है। सभा को प्रभारी ममता भूपेश, सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक, पूर्व मंत्री महादेव सिंह खंडेला, नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी, दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह, फतेहपुर विधायक हाकिम अली व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला, जगदीश दानोदिया आदि ने संबोधित किया। मंच संचालन कांग्रेस प्रवक्ता आरसी चौधरी ने किया।

खाद-बीज के साथ सरकार भी नकली

पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि पूरे प्रदेश की ग्राम सहकारी समितियों में घटिया गुणवत्ता का खाद सप्लाई हो गया। दूसरी तरफ कृषि मंत्री नकली खाद-बीज पकड़ने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि खाद-बीज के साथ सरकार भी पूरी नकली है। डोटासरा ने कहा कि मंत्री की छापेमार कार्रवाई के बाद भी सरकार एक शब्द नहीं बोली। उन्होंने कहा कि सरकार ने महंगे दामों पर घटिया खाद सप्लाई कर किसानों को ठगने का काम किया है। उन्होंने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि हिम्मत है तो भरतपुर व श्रीगंगानगर के चुनाव कराकर दिखाए। डोटासरा ने कहा कि सीएम शेखावाटी में कई बार यमुना के पानी के लिए यात्राएं कर चुके है। लेकिन अभी तक तो डीपीआर भी नहीं बनी है। उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्रियों की बात में कोई दम नहीं है एक मंत्री परीक्षा आगे कराने की तो दूसरा मंत्री परीक्षा समय पर कराने की बात कहता है।

हम नगर निगम की आस करते है और यहां तो मास्टर प्लान हीं अटका

पीसीसी चीफ ने कहा कि कांग्रेस के राज में सीकर को मिनी सचिवालय, नवलगढ़ पुलिया फोरलेन, पानी निकासी, नए बाईपास सहित कई सौगात मिली। भाजपा की सरकार में यूडीएच मंत्री सीकर जिले से बने तो सीकर के लोगों को लगा कि अब तो नगर निगम की आस जल्द पूरी होगी। नगर निगम की सौगात मिलना तो दूर डेढ़ साल से मास्टर प्लान हीं अटका हुआ है। यूडीएच मंत्री एक साल से मास्टर प्लान सुबह-शाम में जारी करने की बात कहते रहते है।

संविधान को बचाने की लड़ाई है, हर कार्यकर्ता उतरेगा मैदान में

सीकर विधायक राजेन्द्र पारीक ने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने 11 साल पहले देश की जनता को कालाधन वापस लाने, किसानों की आय दोगुनी करने, बेरोजगारी कम सहित अन्य तरह के सपने दिखाए। लेकिन देश की जनता अब अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। पूर्व मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए कांग्रेस पूरे देश में सभाएं कर रही है। राहुल गांधी की इस मुहिम में हर कार्यकर्ता को मैदान में उतरना होगा। दांतारामगढ़ विधायक वीरेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा की ओर से संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा की जन विरोधी नीतियों को लेकर सभी कार्यकर्ताओं को गांव-ढाणियों तक जाना होगा। कांग्रेस नेता जगदीश दानोदिया ने कहा कि यह विचाधारा की लड़ाई, इसमें हर कार्यकर्ता को अपनी सहभागिता निभानी होगी। नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी ने कहा कि भाजपा की नीतियों से साफ झलकता है कि यह संविधान व संवैधानिक संस्थाओं को खत्म करना चाहते है। वहीं रूकसाना फतेहपुर ने कहा कि संविधान हमारी आजादी का प्रतीक है।

छाए रहे शेखावाटी के मुद्दे

संविधान बचाओ सभा में नीमकाथाना जिला, सीकर संभाग, यमुना का पानी आदि मुद्दे छाए रहे। सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने सीकर को डेढ़ साल में कोई सौगात देने के बजाय पिछली सरकार के दी गई सौगातों को छीनने का काम किया है। पूर्व जिलाध्यक्ष भागीरथ मल जाखड़ की अगुवाई में अधिवक्ताओं ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को संविधान की पुस्तक दी।

इन्होंने भी किया संबोधित

सभा को पूर्व विधायक रमेश खंडेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष पीएस जाट ,पूर्व जिलाध्यक्ष भागीरथ जाखड़, जिला प्रभारी विशाल जांगिड़ प्रदेश महासचिव फूल सिंह ओला, ललित तूनवाल, सेवादल प्रदेश अध्यक्ष हेमसिंह शेखावत आदि ने भी संबोधित किया। वहीं सभा में

उप सभापति अशोक चौधरी, प्रवक्ता गोविन्द पटेल, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमपकाश नागा, निवर्तमान सभापति जीवण खा, किसान कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द झूरिया, कांग्रेस नेता नरेद्र बाटड़, तनसुख ओला, प्रवक्ता संदीप कलवानिया, रविकांत तिवाड़ी, धमेन्द्र गिठाला, पप्पू पहलवान, लक्ष्मणगढ़ प्रधान मदन सेवदा आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।


बड़ी खबरें

View All

सीकर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग