
सीकर। खंडेला थाना इलाके के ढाणी गुमानसिंह में मंगलवार दोपहर को एक डंपर ने बाइक सवार दंपती को कुचल दिया। दुर्घटना में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि डंपर बाइक सहित दोनों पति पत्नी को 20 फीट तक घसीटता ले गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की सहायता से दोनों के शवों को डंपर के पहियों के नीचे से निकालकर दोनों के शवों को कस्बे के राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि नृसिंहपुरी की तरफ से बाइक पर सवार होकर एक महिला पुरुष आ रहे थे। सामने से आ रहे डंपर ने गलत दिशा में जाकर बाइक सवार को कुचल दिया और डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया।
एएसआई राजेश कुमार ने बताया की ढाणी गुमान सिंह सरकारी स्कूल के पास डंपर ने गलत साइड से आते हुए बाइक को टक्कर मार दी। दुर्घटना बाइक सवार पचलंगी निवासी शंभुदयाल सैनी (48) पुत्र रामनाथ सैनी और उसकी पत्नी श्रवणी सैनी (44) की मौत हो गई। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया है जहां पर बुधवार को उनका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
डंपर में मिट्टी भरी हुई थी। ओवरलोड डंपर कोटड़ी लुहारवास की तरफ से ढाणी गुमान सिंह की तरफ जा रहा था ओर बाइक सवार दंपती गुहला की तरफ से ढाणी गुमान सिंह की तरफ आ रहे थे। सरकारी स्कूल के पास डंपर गलत दिशा से आते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया ओर बाइक डंपर के नीचे आ गई। हादसे में डंपर के आगे के पहियों में बाइक फंस गई थी तथा पीछे के पहियों में बाइक सवार दंपती फंसे हुए थे। काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला गया।
Published on:
28 Jan 2025 08:25 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
