
पिछले 24 घंटों में राजस्थान में कहीं-कहीं पर बारिश दर्ज की गई है। पूर्वी राजस्थान में सर्वाधिक बारिश धोलपुर में 32.0 मि.मी. और पश्चिमी राजस्थान के सांचौर जालौर में 17.0 मि.मी. बारिश दर्ज की गई। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 38.0 डिग्री श्रीगंगानगर और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया।
मौसम विभाग ने डिप्रेशन कमजोर होने के बाद अगले 48 के लिए हल्की बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कोटा, भरतपुर, उदयपुर और जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के अनुसार डिप्रेशन के कमजोर होने से 12 घंटे के दौरान लो प्रेशर एरिया बनने से तेज व भारी बारिश से कुछ राहत मिलेगी। अगले तीन कुछ ही स्थानों पर बरसात होेने के आसार हैं। इधर सीकर में गुरुवार मध्य रात्रि बाद हवाओं की दिशा बदल गई। सुबह से ही तेज रफ़्तार से पश्चिमी हवाएं चलने मौसम सुहाना रहा। हवा में नमी बढ़ने दोपहर में धूप बेअसर रही। शाम को हवाएं नहीं चलने से मौसम सुहाना रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान 24.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24.2 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
Updated on:
25 Oct 2024 08:52 am
Published on:
14 Sept 2024 03:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
