31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Good News: इस दिन आएगा Monsoon का तीसरी फेज, झमाझम होगी बारिश, नया अलर्ट जारी

मौसम विभाग के अनुसार मानसून लाइन के दोबारा हिमालय के तराई क्षेत्रों की ओर शिफ्ट होने से आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Rakesh Mishra

Aug 27, 2023

weather_alert_03.jpg

सीकर। अगस्त माह की शुरूआत से मानसून की बेरुखी के कारण शेखावाटी बारिश का तरस गया है। बारिश नहीं होने से एक ओर जहां खरीफ की फसलें नष्ट हो रही है वहीं दूसरी और जनजीवन मौसमी बीमारियों की चपेट में आ गया है। इधर मौसम विभाग के अनुसार मानसून लाइन के दोबारा हिमालय के तराई क्षेत्रों की ओर शिफ्ट होने से आगामी दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। सीकर में शनिवार सुबह से मौसम साफ रहा। हवाओं की दिशा दक्षिणी होने से गर्मी का असर रहा। अधिकतम तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई। शाम को वातावरण शुष्क रहा। फतेहपुर में अधिकतम तापमान डिग्री 34.5 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और सीकर में अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- Weather Update: बस इतने दिन का करें इंतजार, फिर से झमाझम बारिश करेगी बेहाल, IMD का बड़ा अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार मानसून की ट्रफ लाइन का पूर्वी छोर गोरखपुर, पटना, बांकुरा, दीघा से होकर दक्षिण-पूर्व की तरफ और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इस ट्रफ से प्रदेश में बरसात की गतिविधियां नहीं होगी। इसके अलावा चक्रवाती परिसंचरण मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पश्चिमी राजस्थान पर करीब 1.5 किमी ऊपर तक फैला है, लेकिन फिलहाल उससे भी बरसात की संभावना नहीं है। ऐसे में अगले एक सप्ताह तक मौसम सूखा रहेगा, जिसके बाद मानसून का तीसरा फेज आएगा।

यह भी पढ़ें- IMD Weather Forecast: 5 दिनों तक कितनी होगी बारिश, आखिरकार मौसम विभाग ने जारी किया नया अपडेट

वहीं जून महीने की बात करें तो बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के चलते राजस्थान में जोरदार बरसात हुई थी। इसके बाद जुलाई में ऐसी मानसूनी बारिश हुई कि कई सालों का रिकॉर्ड टूट गया। मौसम में उस बदलाव से किसानों को बड़ी राहत मिली थी, लेकिन अब बारिश नहीं होने से किसान परेशान दिख रहे हैं। इस महीने में अभी 5 दिन बाकी हैं, लेकिन बरसात होने के आसार नहीं हैं। ऐसे में बरसात का आंकड़ा महीने के आखिर में भी 30.4 मिमी ही बना रहेगा। सितंबर के पहले हफ्ते तक ऐसा ही मौसम रहने के आसार हैं। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में अगले कुछ दिन मौसम शुष्क बना रहेगा।