
Weather Alert
Weather Update : राजस्थान में मौसम इस वक्त कुछ गरम तो कहीं-कहीं बहुत ठंडा है। हिमालय के तराई क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही मौसम में बदलाव आ गया। खिली धूप और उत्तरी हवाओं का दवाब कम होने से मौसम केन्द्रों पर तापमान में उतार-चढ़ाव दर्ज किया जा रहा है। मौसम विभाग ने अगले चार दिन के लिए सीकर, चूरू व झुंझुनूं जिले में शीतलहर के साथ कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। इससे तेज सर्दी के आसार हैं। इधर सीकर में सोमवार सुबह से मौसम बदल गया। धूप में तल्खी के कारण सर्दी से काफी हद तक राहत रही। दोपहर बाद आंशिक बादल छाए और उत्तर-पूर्वी हवाएं चलने से नमी बढ़ी। इससे एक बार बारिश के आसार के बने। शाम को सर्दी बढ़ गई। जिले के फतेहपुर में अधिकतम तापमान 23.5 डिग्री व न्यूनतम 0.4 डिग्री और सीकर में अधिकतम 23 डिग्री व न्यूनतम तापमान तीन डिग्री दर्ज किया गया।
सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट
राजस्थान में इन दिनों कई जिलों में शीतलहर का असर देखने को मिल रहा है। मौसम केन्द्र जयपुर ने मंगलवार को सात जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इसमें अलवर, भरतपुर, झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर शामिल हैं।
यह भी पढ़ें - Weather Update : मौसम विभाग का नया अलर्ट, 2-3 दिन इन 6 जिलों में पड़ेगी अति शीत लहर
यह भी पढ़ें - मौसम विभाग का Prediction, 2 दिन चलेगी जबरदस्त शीतलहर पड़ेगा पाला
Updated on:
16 Jan 2024 02:59 pm
Published on:
16 Jan 2024 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
