2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यहां सरस दूध की सप्लाई समय पर नहीं आने से संचालकों में रोष

नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे में परिवहन वितरक द्वारा अनाधिकृत दूध वितरण करने एवं समय पर दूध की सप्लाई नहीं करने के विरोध सरस बूथ संचालकों की बैठक हुई। डेयरी संचालक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि परिवहन संचालक द्वारा समय पर दूध नहीं दिया जाना व अनावश्यक रूप से परेशान करने पर सभी डेयरी संचालकों में रोष व्याप्त हंै।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Ashish Joshi

Aug 31, 2020

यहां सरस दूध की सप्लाई समय पर नहीं आने से संचालकों में रोष

यहां सरस दूध की सप्लाई समय पर नहीं आने से संचालकों में रोष

नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिला के नीमकाथाना कस्बे में परिवहन वितरक द्वारा अनाधिकृत दूध वितरण करने एवं समय पर दूध की सप्लाई नहीं करने के विरोध सरस बूथ संचालकों की बैठक हुई। डेयरी संचालक मुकेश अग्रवाल ने बताया कि परिवहन संचालक द्वारा समय पर दूध नहीं दिया जाना व अनावश्यक रूप से परेशान करने पर सभी डेयरी संचालकों में रोष व्याप्त हंै। इस मामले को लेकर संचालकों द्वारा राजस्थान पोर्टल व पलसाना डेयरी एमडी को भी अवगत करवाया जा चुका हंै। बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। डेयरी संचालको ने सरकार से जल्द से जल्द समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। डेयरी संचालक अशोक कुमावत ने बताया कि दूध वितरक द्वारा समय पर दूध नहीं मिलने पर इसकी शिकायत पोर्टल पर करने से दूध वितरक द्वारा प्रताडि़त कर कोतवाली थाना में झूूठा मुकदमा करवाया गया। इस दौरान डेयरी संचालन सुरेंद्र सैनी, हरिसिंह , मुकेश अग्रवाल सहित अनेक संचालक मौजूद रहे।