16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेना भर्ती रैली सीकर 2018 : दौड़ व मेडिकल के दिन तय, इस बार की भर्ती की ये है खास बात

Sena Bharti Rally 2018 : दो फरवरी 2018 से सीकर के राजकीय जिला स्टेडियम में सेना भर्ती रैली हो रही है।

2 min read
Google source verification
Sikar army rally

सीकर.

लम्बे इंतजार के बाद आखिर सीकर के हजारों युवाओं का भारतीय सेना में जाने का ख्वाब पूरा होने को है। दो फरवरी 2018 से सीकर के राजकीय जिला स्टेडियम में सेना भर्ती रैली हो रही है। एक तरफ सेना के अफसर व जवान रैली की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं, वहीं दूसरी ओर तीस हजार से ज्यादा युवा पसीन बहा रहे हैं। गांव-गांव ढाणी-ढाणी में अलसुबह मानइस तापमान में भी युवाओं की टोलियां कहीं दौड़ तो कहीं शारीरिक व्यायाम करती नजर आ रही हैं।

GoodNews : युवाओं के लिए शानदार नौकरियों की खुली राह,इन हजारो पदो के लिए भर्तियों का मौका

भर्ती रैली 14 फरवरी तक चलेगी
सीकर के जिला स्टेडियम में सेना भर्ती रैली दो फरवरी से 14 फरवरी तक चलेगी।
रैली सामान्य पद, तकनीकी, टे्डसमैन और क्लर्क/एस के टी पदों के लिए होगी। आठ से 14 फरवरी के बीच दस्तावेजों की जांच एवं चिकित्सा परीक्षा आयोजित की जाएगी।

इस दिन यहां के अभ्यर्थी लेंगे हिस्सा
02 फरवरी को लक्ष्मणगढ़ व रामगढ़ शेखावाटी के अभ्यर्थी
03 फरवरी को नीमकाथाना के अभ्यर्थी
04 फरवरी को सीकर व खंड़ेला के अभ्यर्थी
05 फरवरी को श्रीमाधोपुर व बाहरी मंजूरी के अभ्यर्थी
06 फरवरी को दांतारामगढ़ के अभ्यर्थी
07 फरवरी को फतेहपुर व धोद के अभ्यर्थी शामिल होंगे।


ट्रोल फ्री नम्बर जारी किए
सीकर सेना भर्ती रैली 2018 की खास बात ये है कि इसमें पहली बार ऑनलाइन आवेदन हुए हैं। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सेना भर्ती मुख्यालय ने ट्रोल फ्री नम्बर भी जारी किए हैं, जिन पर भर्ती की योग्यता, प्रवेश व परीक्षा संबंधित जानकारी हासिल की जा सकती है।

भिजवाए जा रहे हैं प्रवेश पत्र
सेना की वेबसाइट पर अभ्यर्थियों ने सीकर सेना भर्ती रैली 2018 के लिए नवम्बर व दिसम्बर में पंजीयन करवाया था। एक जनवरी 2018 से अभ्यर्थियों के ऑनलाइन आवेदन दी गई मेल आईडी पर प्रवेश पत्र मेल किए जा रहे हैं। भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट लेजर प्रिंटर से लेकर आना होगा।