16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पैसे दो बिना ट्रायल के खिलाएंगे इंटरनेशनल

इंडो-नेपाल प्रतियोगिता के नाम पर जुटाया जा रहा पैसाबेरोजगारों के सपनों से धोखा, प्रदेश के 70 से ज्यादा फंसे

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Suresh Sharma

Mar 13, 2022

पैसे दो बिना ट्रायल के खिलाएंगे इंटरनेशनल

पैसे दो बिना ट्रायल के खिलाएंगे इंटरनेशनल

सीकर. पैसे लेकर जाली खेल प्रमाण पत्र दिलाने के खेल में प्रदेश के 70 से अधिक खिलाड़ी इस महीने में ही फंस चुके है। दरअसल, नेपाल के एक संस्थान की ओर से 27 से 31 मार्च तक काठमाण्डू में खेल प्रतियोगिता कराई जानी है। इस प्रतियोगिता के लिए देशभर में दलालों की ओर से जड़ें जमा ली है। फर्जीवाड़े की हद तो यह है कि इस प्रतियोगिता में 30 से अधिक खेलों को एक साथ शामिल किया गया है। खास बात यह है कि बिना ट्रायल के ही खिलाडिय़ों को इंटरनेशनल खिलाने का सपना दिखाया जा रहा है। खिलाडिय़ों को ट््यूर कंपनी की तरह इस संगठन की ओर से पैकेज भी दिया जा रहा है। इसकी एवज में खिलाडिय़ों से मोटी रकम भी वसूली जा रही है। इस संगठन की तरफ से हर जिले में एक-दो लोगों को कमीशन के लालच में खिलाड़ी तलाशने में लगाया गया है। इस तरह की प्रतियोगिता के जरिए ठगी का शिकार होने वाले युवाओं ने अब पुलिस को शिकायत देने की तैयारी कर ली है।
मान्यता की पूछने पर भेजते है पुराने रेकॉर्ड
जाली प्रमाण पत्र बांटने की तैयारी में जुटे खेल संघ के पदाधिकारियों से जब पत्रिका संवाददाता ने बातचीत की तो उन्होंने मान्यता के सवाल पर पुराने सत्यापन के रेकार्ड भेज दिए। किसी भी खिलाड़ी को नौकरी मिलने का सवाल पूछा तो फोन ही कट कर दिया।
बड़ा सवाल: मान्यता नहीं, इसलिए एक साथ इतने आयोजन
बिना मान्यता के संचालित इस खेल संगठनों की ओर से ज्यादा से ज्यादा बेरोजगारों को झांसे में लेने के लिए 30 से अधिक खेलों को शामिल कर लिया। जबकि खेल संगठन जिस क्षेत्र में कार्यरत होता है वह उसी क्षेत्र की प्रतियोगिता आयोजित कराता है। बेरोजगारों को नियमों की जानकारी नहीं होने की वजह से ठगा जा रहा है।
शिक्षक भर्ती में भी लगे फर्जी प्रमाण पत्र, जल्द खुलेगा राज
रीट के जरिए होने वाली प्रथम लेवल की भर्ती प्रक्रिया में खेल कोटे के भी पद है। सूत्रों का दावा है कि कई संगठनों की ओर से बेरोजगारों को 30 से 1.50 लाख रुपए में खेल प्रमाण पत्र बांटे गए। दस्तावेज सत्यापन के दौरान ऐसे जाली प्रमाण पत्रों का राज सामने आने लग गया है। कई संगठनों के एक की सीरियल के दो प्रमाण पत्र भी आए है। ऐसे में दस्तावेज सत्यापन के बाद ही स्थिति साफ हो सकेगी। वहीं 13 आवेदन फार्मो में लगाए खेल प्रमाण पत्रों में एडिङ्क्षटग के जरिए बनाया गया है।
खिलाड़ी बोले, फर्जी प्रमाण पत्र वालों का आवेदन रद्द हो
जाली प्रमाण पत्रों की वजह से परेशानी भी बढ़ रही है। खिलाडिय़ों ने बताया कि रीट की तरह कई अन्य भर्तियों में भी खेल कोटे के पदों के मुकाबले कई गुणा आवेदन आ गए। इस वजह से कई खिलाड़ी नौकरी की दौड़ से बाहर हो गए। हालांकि दस्तावेज सत्यापन के बाद जाली प्रमाण पत्र से कट ऑफ में शामिल होने वाले बाहर हो जाएंगे। खिलाडिय़ों का कहना है कि सरकार को आवेदन के समय ही मान्यता प्राप्त खेल संगठनों के ऑप्शन देने चाहिए ताकि फर्जीवाड़ा नहीं हो सके।
बिना ट्रायल के चयन का दावा, ना पुराने रेकार्ड के दस्तावेज
खेल के कायदों को इस प्रतियोगिता में पूरी तरह मजाक बना दिया गया है। किसी भी टीम के गठन से पहले ट्रायल ली जाती है ताकि अच्छे खिलाडिय़ों को टीम में शामिल किया जा सके। लेकिन इस तरह के आयोजनों में नियमों को पूरी तरह ताक पर रखा जा रहा है। इसके अलावा खिलाडिय़ों से पुराने रेकार्ड के भी कोई दस्तावेज नहीं लिए जा रहे है।