
Jaipur man dies in accident Near Palsana on NH 52
पलसाना.
सीकर के पलसाना के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर सोमवार देर रात एक अनियंत्रित कार सड़क किनारे होटल के सामने खड़े टैंकर में जा घुसी। जिससे कार में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं दो जने घायल हो गए। घायलों को पलसाना अस्पताल में प्राथमिक उपचार देकर जयपुर रैफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार भदाला की ढाणी बाइपास तिराहे के पास सीकर से जयपुर की ओर जा रही एक सफारी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे होटल के सामने खड़े टैंकर में जा घुसी। जिससे कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
हादसे के बाद टैंकर चालक घबराकर टैंकर को स्टार्ट कर वहां से जाने लगा लेकिन उसके अंदर घुसी कार उसके साथ साथ ही घसीटती हुई काफी दूर तक चली गई। ऐसे में टैंकर चालक ने कुछ दूर ले जाकर टैंकर को सड़क पर ही रोक दिया। बाद में वहां मौजूद लोगों ने कार में सवार जयपुर निवासी सुनील कुमार, अरुण कुमार और शरद को निकाल कर निजी वाहनों से पलसाना अस्पताल पहुंचाया।
चिकित्सकों ने सुनील कुमार को मृत घोषित कर दिया। शरद और अरुण को प्राथमिक उपचार के बाद 108 एंबुलेंस से जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची रानोली पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को मौके से हटवाया और शव को पलसाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।
Published on:
29 May 2018 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
