
अब बाजार के बदले यहां रियायती दरों पर मिलेगी दवा, मरीजों को होगा बड़ा फायदा
सीकर.
जिले के सबसे बड़े अस्पताल में आने वाले दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को अब दवा के लिए बाजार में नहीं भटकना पड़ेगा। इसके लिए अस्पताल में लाइफलाइन ड्रग स्टोर खोला जाएगा। जहां मरीजों को जैनरिक के साथ एथिकल दवाएं रियायती दरों पर मिलेगी। जिला अस्पताल की बेपटरी व्यवस्थाओं में सुधार के लिए आरएमआरएस की बैठक में सोमवार को कई निर्णयों पर मुहर लगाई गई। कलक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में जिला अस्पताल में हो रहे काम में ढिलाई बरतने पर जिला कलक्टर, शहर विधायक रतनलाल जलधारी ने लापरवाह कार्यशैली पर नाराजगी जताई और संबंधित को फटकार लगाई। बैठक में पीएमओ डॉ. एसके शर्मा, एनएचएम एक्सइएन ओपी वर्मा, नर्सिंग अधीक्षक बजरंगलाल मीणा, डॉ. बीएल राड सहित आरएमआरएस के सदस्य मौजूद रहे।
Read More :
यह हुए निर्णय
एसके अस्पताल में दो कर्मचारियों को पूछताछ काउंटर शुरू कर दिया जाएगा। ब्लड कम्पोनेंट यूनिट के लिए मशीन खरीद करेंगे। अस्पताल परिसर में काटेज वार्ड के पीछे केन्द्र सरकार की योजना के तहत 75 लाख रुपए की लागत से अत्याधुनिक टॉयलेट बनाया जाएगा। मनो रोग विभाग में आईक्यू टेस्ट की मशीन आने से रोगियों को जयपुर नहीं जाना पड़ेगा। सालासर रोड स्थित जनाना अस्पताल में बख्शीश लेने के बढ़ते प्रकरणों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। पीएमओ डॉ. एस.के. शर्मा ने बताया कि बैठक में हुए निर्णयों की पालना आगामी माह में आरएमआरएस की बैठक से पहले किया जाएगा।
काम करो या बकाया भुगतान दो
बैठक में ट्रोमा सेंटर के बाहर गेट लगाने, फायर फाइटिंग सिस्टम का अधूरा काम पूरा नहीं करने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। प्रबंधन ने बताया कि निर्माण कार्यों के लिए भुगतान किए जाने के बावजूद जिम्मेदार लापरवाही बरत रहे हें। इस पर संबंधित अधिकारियों को समय पर काम पूरा करने या काम नहीं करने पर बकाया राशि का भुगतान प्रबंधन को करने के निर्देश दिए गए।
Published on:
29 May 2018 08:56 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
