2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन में ट्रॉली बैग के चीरा लाखों के आभूषण चोरी, महिला को घर आने पर लगा पता

राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में हरियाणा के नारनौल जिले से राखी बांधने आई एक महिला के ट्रेन से लाखों के आभूषण पार हो गए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Aug 23, 2021

ट्रेन में ट्रॉली बैग के चीरा लाखों के आभूषण चोरी, महिला को घर आने पर लगा पता

ट्रेन में ट्रॉली बैग के चीरा लाखों के आभूषण चोरी, महिला को घर आने पर लगा पता

सीकर/नीमकाथाना. राजस्थान के सीकर जिले के नीमकाथाना में हरियाणा के नारनौल जिले से राखी बांधने आई एक महिला के ट्रेन से लाखों के आभूषण पार हो गए। घटना को ट्रॉली बैग में चीरा लगाकर शातिराना तरीके से अंजाम दिया गया। जिसका महिला को पता तक नहीं चला। बाद में जब वह अपने पीहर पहुंची तो टॉली बैग के चीरे पर उसकी नजर पड़ी। जिसको संभालने पर बैग से आभूषणों का बैग गायब मिला। पीडि़ता ने जीआरपी थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई है। जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

ये है मामला
पुलिस के अनुसार नारनौल निवासी मेनका यादव पति के साथ शनिवार को सुबह 10 बजे नारनौल स्टेशन से ट्रेन में सवार होकर 11.30 बजे नीमकाथाना स्टेशन पहुंची। ट्रेन से उतरकर दोनों निजी वाहन से घर छावनी पहुंच गए। घर आने के बाद महिला को बैग के चीरा लगा हुआ दिखाई दिया तो वह दंग रह गई। बैग को खोलकर देखा तो अंदरकपड़ों के बीच में रखा आभूषणों से भरा बैग गायब मिला। मेनका ने बताया कि उसमें सोने का हार, कंगन, अंगूठी, दो कानों की लटकन सहित लाखों रुपयों के आभूषण थे। इसका पीडि़ता को रास्ते में पता तक नहीं चला। पुलिस ने जीरो नंबर की एफआईआर दर्ज कर एसपी कार्यालय भेज दी है।

प्रोफेसर का पर्स गायब
नीमकाथाना. इधर, नीमकाथाना के ही एसएनकेपी राजकीय महाविद्यालय के प्रोफेसर का भरे बाजार में पर्स चोरी हो गया। प्रोफेसर राजेश कुमार ने बताया कि वे सुबह कमला मोदी मार्केट गए थे। जहां उन्होंने पहले एटीएम से पैसे निकलवाए और फिर सब्जी मंडी में सामान खरीदने गए थे। सामान लेकर जब वह घर पहुंचे तो उन्हें पेंट की जेब में पर्स गायब मिला। इस पर वे वापस बाजार बए और जहां से सामान खरीदा वहां पूछताछ की। लेकिन पर्स मिला नहीं। उन्होंने बताया कि पर्स में पांच हजार रुपए नकद, चार एटीएम व जरुरी कागजात थे। उन्होने कोतवाली थाने में शिकायत दी है।