
Jhunjhunu Deserve for Domestic flights
सीकर. राजस्थान के झुंझुनूं जिले के हवाई सेवा से जोडऩे का मामला संसद तक पहुंच गया है। झुंझुनूं सांसद संतोष अहलावत ने संसद में शून्यकाल के दौरान झुुंझुनूं जिले को क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना 'उड़ान' से जोडऩे की मांग रखी।
सांसद अहलावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय उड्डयन मंत्री को उड़ान योजना शुरू करने के लिए धन्यवाद दिया और मांग रखी कि इस योजना के तहत मध्यम वर्ग भी अब हवाई सेवा का लाभ उठा सकेगा।
राजधानी दिल्ली और जयपुर से झुुंझुनूं जिला मुख्यालय करीब 200-225 किलोमीटर की दूरी पर है। ऐसे में झुंझुनूं क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना उड़ान के लिए एकदम उपयुक्त है। सरकार इस दिशा में प्रयास करें तो झुंझुनूं से हवाई जहाज सेवा शुरू होने में देर नहीं लगेगी।
झुंझुनूं को जोडऩा इसलिए जरूरी
-राजस्थान में सर्वाधिक फौजी व शहीद अकेले
झुंझुनूं जिले में हैं।
-पुरुष साक्षरता के मामले में झुंझुनंू जिला पूरे राजस्थान में अव्वल है।
-झुंझुनूं में देशभर के नामी उच्च शिक्षण संस्थान स्थापित हैं।
-देश के कोने-कोने से हजारों विद्यार्थी पढऩे के लिए झुंझुनूं आते हैं।
-झुंझुनूं जिला पर्यटन के लिहाज से भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है।
-रानी सती मंदिर और विश्व प्रसिद्ध स्वामी विवेकानंद म्यूजियम है।
-फिल्मों की शूटिंग के लिहाज से झुंझुनूं का मंडावा कस्बे को नई पहचान मिल रही है।
-मंडावा, नवलगढ़ की ऐतिहासिक हवेलियों और इनके आस-पास के इलाके में आए दिन शूटिंग होती रहती हैं।
-झुंझुनूं जिले से बड़ी संख्या में कामगार भी खाड़ी देश आते-जाते रहते हैं।
क्या है उड़ान योजना
उड़ान योजना, भारत की केन्द्रीय सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है, जिसे क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क योजना भी कहा जाता है। इसकी पहल आम लोगों को हवाई जहाज यात्रा की सुविधा कम पैसे में मुहैया कराने की कोशिश में की गई है। यह योजना नई दिल्ली में केन्द्रीय सिविल एविएशन मंत्री अशोक गजपति राजू द्वारा 21 अक्टूबर सन 2016 को लॉंच की गई, लेकिन इस योजना की शुरुआत अप्रैल 2017 से हुई है।
Published on:
01 Aug 2018 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
