
वित्त आयोग की अध्यक्ष ने रीट प्रथम लेवल के चयनितों को लेकर कांग्रेस पर लगाए गंभीर आरोप
सीकर.
राज्य वित्त आयोग की अयक्ष डॉ. ज्योति किरण ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के हजारों बेरोजगारों से नौकरी की खुशियां छीनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि रीट प्रथम लेवल के 26 हजार चयनितों को जल्द नौकरी मिलने वाली थी, लेकिन कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर भर्तियों को अटका दिया। वे रविवार को सीकर में पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। किरण ने कहा कि भाजपा में वह अनुशासित कार्यकर्ता है।
डॉ. ज्योति किरण ने कहा कि भाजपा के राज में हर बूथ पर काफी काम हुआ है। इसलिए संगठन बूथों को मजबूत करने की दिशा में काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में विकास के सबसे ज्यादा काम हुए हैं। इस दौरान जिलाध्यक्ष विष्णु चेतानी, रिछपाल सिंह कविया, विधायक रतन जलधारी सहित पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। पत्रकारों से रूबरू होने के बाद वित्त आयोग की अध्यक्ष ने सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली। वहीं दावेदारों ने टिकट के लिए शक्ति प्रदर्शन भी किया।
Published on:
28 Oct 2018 06:35 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
