
सीकर शहर में दहशत का कारण बने कच्छा बनियान गिरोह का पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है। फोटो में दिखे चेहरों के आधार पर ही पुलिस का मानना है कि यह गिरोह मध्यप्रदेश के गुना क्षेत्र का है। गिरोह ने सीकर में कहा पर ठिकाना बना रखा है। अभी वह यहीं पर डेरा डाले हुए हैं या फिर चला गया है। पुलिस के पास इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बड़ी वारदात करने में सफल नहीं होने के कारण पुलिस इसकी जांच को लेकर भी गंभीर नहीं है। वहीं शहर के लोग अभी भी इसे लेकर दहशत में हैं।
Read:
पुलिस ने लिया बीटीएस डाटा
गिरोह की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोबाइल कंपनियों का बीटीएस डाटा लिया है। इसके अलावा मुखबिरों से भी पता करवाया जा रहा है। पुलिस इस दिशा पर भी काम कर रही है कि कहीं स्थानीय चोर गिरोह ही कच्छा बनियान गिरोह की तरह वारदात के लिए तो नहीं आ गया। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस गिरोह के लोगों ने वारदात के लिए निकलने से पहले बाइपास के पास कहीं पर कपड़े बदले थे।
Read:
किसी ने नहीं किया सामना
सीसी टीवी फुटेज के आधार पर माना जा रहा है कि इस गिरोह के सात लोग दो घंटे से अधिक समय तक सीकर में घूमते रहे। पहले पिपराली रोड पर और फिर राधाकिशनपुरा क्षेत्र में सक्रिय रहे। लेकिन वे बड़ी वारदात करने में सफल नहीं हो पाए। खास बात यह है कि इस दौरान ना तो क्षेत्र के लोगों से और ना ही पुलिस से कहीं उनका सामना हुआ। जबकि इस गिरोह के अपराध की स्थिति पर नजर डाली जाए तो सामना करने वाले की हत्या तक कर देते हैं। वारदात के दौरान भी परिवार के सभी सदस्यों को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर देते हैं और वहां से जेवरात और नगदी लूटकर ले जाते हैं।
पुलिस कच्छा-बनियान गिरोह के लोगों का पता करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए बीटीएस डाटा लिया गया है। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी विकसित किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर माना जा रहा है कि वारदात के लिए आया गिरोह मध्यप्रदेश के गुना क्षेत्र का हो सकता है।
डॉ. तेजपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सीकर
Published on:
06 May 2017 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allट्रेंडिंग
