28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सावधान! कहीं आपके आसपास तो नहीं घूम रही कच्छा-बनियान की गैंग, पुलिस इन्हें पकडऩे में रही असफल

सीकर शहर में दहशत का कारण बने कच्छा बनियान गिरोह का पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है। फोटो में दिखे चेहरों के आधार पर ही पुलिस का मानना है कि यह गिरोह मध्यप्रदेश के गुना क्षेत्र का है।

2 min read
Google source verification

image

dinesh rathore

May 06, 2017

सीकर शहर में दहशत का कारण बने कच्छा बनियान गिरोह का पुलिस कोई पता नहीं लगा पाई है। फोटो में दिखे चेहरों के आधार पर ही पुलिस का मानना है कि यह गिरोह मध्यप्रदेश के गुना क्षेत्र का है। गिरोह ने सीकर में कहा पर ठिकाना बना रखा है। अभी वह यहीं पर डेरा डाले हुए हैं या फिर चला गया है। पुलिस के पास इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। बड़ी वारदात करने में सफल नहीं होने के कारण पुलिस इसकी जांच को लेकर भी गंभीर नहीं है। वहीं शहर के लोग अभी भी इसे लेकर दहशत में हैं।

Read:

Video में देखें आपके शहर में घूम रहा है कच्छा-बनियान गिरोह

पुलिस ने लिया बीटीएस डाटा

गिरोह की पहचान के लिए पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मोबाइल कंपनियों का बीटीएस डाटा लिया है। इसके अलावा मुखबिरों से भी पता करवाया जा रहा है। पुलिस इस दिशा पर भी काम कर रही है कि कहीं स्थानीय चोर गिरोह ही कच्छा बनियान गिरोह की तरह वारदात के लिए तो नहीं आ गया। पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि इस गिरोह के लोगों ने वारदात के लिए निकलने से पहले बाइपास के पास कहीं पर कपड़े बदले थे।

Read:

OMG! कच्छा-बनियान के बाद अब शहर में आया बच्चा गिरोह, इनके कारनामे आपको भी कर देंगे हैरान

किसी ने नहीं किया सामना

सीसी टीवी फुटेज के आधार पर माना जा रहा है कि इस गिरोह के सात लोग दो घंटे से अधिक समय तक सीकर में घूमते रहे। पहले पिपराली रोड पर और फिर राधाकिशनपुरा क्षेत्र में सक्रिय रहे। लेकिन वे बड़ी वारदात करने में सफल नहीं हो पाए। खास बात यह है कि इस दौरान ना तो क्षेत्र के लोगों से और ना ही पुलिस से कहीं उनका सामना हुआ। जबकि इस गिरोह के अपराध की स्थिति पर नजर डाली जाए तो सामना करने वाले की हत्या तक कर देते हैं। वारदात के दौरान भी परिवार के सभी सदस्यों को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर देते हैं और वहां से जेवरात और नगदी लूटकर ले जाते हैं।

पुलिस कच्छा-बनियान गिरोह के लोगों का पता करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए बीटीएस डाटा लिया गया है। साथ ही मुखबिर तंत्र को भी विकसित किया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर माना जा रहा है कि वारदात के लिए आया गिरोह मध्यप्रदेश के गुना क्षेत्र का हो सकता है।

डॉ. तेजपाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, सीकर

ये भी पढ़ें

image