
Kacha Baniyan Gang Record CCTV camera in sikar Rajasthan
सीकर.
जिले में इन दिनो कच्छा बनियान गिरोह सक्रिय है। एक के बाद एक वारदात कर रहे इस गिरोह के चोर दो जगह सीसीटीवी कैमरों में भी कैद हो चुके हैं। इसके बाद भी इनका सुराग नहीं लग पाया है। जबकि इस महीने में तो जिले में हर जगह चोरी की वारदातें हुई हैं। इसके बाद भी ये चोर पकड़ में नहीं आ रहे हैं। लगातार बढ़ रही चोरियों के बाद भी इनका पकड़े नहीं जाना पुलिस के लिए चुनौती बन रहा है।
जानकारी के मुताबिक इस महीने में जिले में हर दिन जगह जगह चोरी की वारदातें हुई हैं। इनमें ज्यादात्तर वारदातों में सामने आया है कि कच्छा बनियान गिरोह का हाथ है। यह गिरोह केवल चोरी की वारदातों को ही अंजाम देता है। ऐसे में इसके सक्रिय होने से जिले में चोरियों का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। सीकर शहर में लक्ष्मणगढ़ में यह गिरोह सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। इनके फुटेज भी पुलिस को दिए गए हैं। इसके बाद भी गिरोह पुलिस की पकड़ से बाहर है।
इन वारदातों में सीसीटीवी में कैद हुआ कच्छा बनियान गिरोहा
01 झुंझुनूं बाईपास स्थित विनायक विहार कॉलोनी में 13 अगस्त की रात को चोरों ने महेंद्र कुमार के घर सेंध लगाई थी। रात सवा तीन बजे पांच युवक कच्छा बनियान पहने हुए आए और खिड़की तोड़कर इनके घर में घुस गए थे। तभी जाग होने पर ये लोग भाग गए। इन्होंने कमर पर सामग्री बेल्ट भी बांध रखा था। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज अगले ही दिन दिए गए थे लेकिन अभी तक बदमाश पकड़ में नहीं आए ।
02 दो दिन पहले लक्ष्मणगढ़ हुई चोरी की वारदात में भी इसी गिरोह का हाथ है। वारदात स्थल के पास ही इस गिरोह के सीसीटीवी फुटेज मिले हैं। जिसमें भी चार युवक कच्छा बनियाय में नजर आ रहे हैं।
हर जगह एक जैसा ही तरीका, दुपहिया वाहन भी चोरी कर रहे
जिले भर में हुई वारदातों में ज्यादातर में एक जैसा तरीका ही सामने आया है। सीकर के राधाकिशनपुरा, विनायक विहार व लक्ष्मणगढ़ में हर जगह खिड़की की जाली काटकर ही चोर अंदर घुसे हैं। सीकर व लक्ष्मणगढ़ में घरों से दुपहिया वाहन भी चोरी किए हैं।

Published on:
22 Aug 2018 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
