
Khatu Shyam Mela 2024: फाल्गुनी मेले के दौरान बाबा श्याम के टीकर श्रद्धालुओं को अब धूप और गर्मी में परेशान नहीं होना पड़ेगा। श्याम मंदिर कमेटी की ओर से लखदातार मैदान से नए मंदिर मार्ग पर करीब 32 करोड़ की लागत से छाया, पानी सुलभ कॉम्पलेक्स का निर्माण किया है। लामियां रोड पर बने लखदातार मैदान में 4 लाख स्क्वायर फीट में स्थाई डोम बना पक्का फर्श तैयार कराया है। इसमें अब रेलिंग का काम जारी है। इस मैदान से श्रद्धालु 60 लाइनों के जरिए मंदिर में प्रवेश करेंगे। प्रत्येक लाइन 8 फीट चौड़ी होगी। एक लाख भक्तों की क्षमता के हिस्ताब से स्थायी डोम तैयार कराया गया है। हर बार फाल्गुनी मेले में लखदातार मैदान में बांस-बल्ली से जिगजैग बनाया जाता है। छाया की व्यवस्था नहीं होने से नंगे पैर चलकर आने वाले भक्तों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। कई बार इस मैदान में घंटों खड़े रहने से श्रद्धालु बेहोश भी हो जाते हैं। डोम बनाने का काम 8 महीने से जारी था। इसे बनाने में 150 कारीगरों की टीम जुटी।
एलईडी से करेंगे बाबा श्याम के लाइव दर्शन
कमेटी व्यवस्थापक संतोष शर्मा ने बताया कि फाल्गुनी मेले के दौरान लखदातार मैदान में बड़ी एलईडी लगाई जाएंगी। इससे कतार में खड़े भक्त श्याम बाबा के लाइव दर्शन कर सकेंगे। मैदान व दर्शन मार्ग पर माइक सेट भी लगेंगे। जिनके माध्यम से भक्तों को खोया-पाया व अन्य सूचना के अलावा भजन भी सुनाए जाएंगे।
वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी बनाया
श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान व मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि लखदातार मैदान में बारिश के पानी को सहेजने के लिए इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए यहां स्थायी वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम बनाया है। इसके लिए परिसर में तीन बड़े पानी के पॉन्ड बनाए गए हैं। बारिश के पानी को मंदिर की साफ-सफाई में काम लिया।
Published on:
15 Dec 2023 10:22 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
