
Khatushyamji Committee: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित बाबा खाटूश्याम जी का मंदिर भक्तों के दर्शनों के लिए 17 अक्टूबर की रात्रि से लेकर 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे तक बंद रहेगा। श्री श्याम मन्दिर कमेटी ने इसके लिए आदेश जारी किया है। कमेटी के अध्यक्ष ने आदेश जारी करते हुए बताया है कि विशेष सेवा पूजा एवं तिलक होने के कारण बाबा श्याम मंदिर के कपाट बंद रहेंगे। मंदिर के बंद होने के बाद बाबा श्याम का विशेष श्रृंगार किया जाएगा। बाबा श्याम को विशेष फूलों से सजाया जाएगा। मंदिर कमेटी ने सूचना जारी कर आम भक्तों से मंदिर बंद के दौरान श्याम मंदिर नहीं आने की अपील की है। ऐसे में 18 अक्टूबर को शाम 5 बजे बाद दर्शन शुरू होंगे।
यह भी पढ़ें : दक्षिणी भारत और उत्तरी भारत की शैली में बना है ये शिव मंदिर, सिर्फ जलाभिषेक करने से पूरी होती है मन्नत
हर दिन आते हैं लाखों भक्त
बाबा श्याम को कलयुग का देवता माना जाता है। रोजाना लाखों भक्त बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाने के लिए आते हैं। ग्यारस के समय में खाटू श्याम जी आने वाले भक्तों की संख्या अधिक होने के कारण यहां भारी भीड़ हो जाती है। बाबा श्याम का मंदिर विश्व प्रसिद्ध है। बाबा श्याम को श्री कृष्ण का अवतार माना जाता है। कहा जाता है कि बाबा श्याम के सामने जो भक्त पूरी श्रद्धा के साथ कुछ मांगता है तो वह मनोकामना जरूर पूरी होती है।
यह भी पढ़ें : सांवलियां सेठ के भंडार में भक्तों ने लगाया नोटों का ढेर, 9.72 करोड़ कैश, 12 किलो से ज्यादा चांदी और करोड़ों का सोना भेंट
ये किए आदेश जारी
श्री श्याम मन्दिर कमेटी ने विनम्र अपील करते हुए आदेश जारी किया कि सभी श्याम भक्तों से अपील की जाती है कि दिनांक 18.10.2023 को श्री श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभू के दर्शन दिनांक 17.10.2023 को रात्रि 10.30 बजे से बंद कर दिनांक 18.10.2023 को सांय 5 बजे तक आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे । अतः इस अवधि उपरान्त दर्शन हेतु पधारें। कृपया व्यवस्थाओं में अपना सहयोग प्रदान करें।
Published on:
16 Oct 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
