20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ कि 7 दिन पहले लगाए कोतवाल को फिर से बदलना पड़ा…जानिए क्या है मामला…

शहर कोतवाली में करीब सात दिन पहले लगाए गए कोतवाल सुनील गुप्ता को बदल दिया गया है।

2 min read
Google source verification
sikar

सीकर.

जिले में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों के बाद शहर कोतवाली में करीब सात दिन पहले लगाए गए कोतवाल सुनील गुप्ता को बदल दिया गया है। सुनील गुप्ता की जगह अब महावीर सिंह राठौड़ को कोतवाली थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। राठौड़ ने शनिवार को ज्वॉइन भी कर लिया। सुनील गुप्ता को रींगस थाने में तथा महावीर सिंह को फतेहपुर कोतवाली से सीकर कोतवाली में लगाया गया है। महज सात दिन में कोतवाल बदलने की शनिवार को दिनभर शहर में चर्चा रही। पुलिस भी दबी जुबान से यह मान रही है कि शहर में छात्रसंघ चुनावों के दौरान गड़बड़ी रोकने के लिए यह बदलाव किया गया है।

Must read:

अचानक सीकर पहुंची एसओजी टीम, इस बड़े मामले में कर रही हैं पड़ताल, खबर पढ़कर आपको भी नहीं होगा यकीन..


शुक्रवार को हटाया रींगस थानाप्रभारी


रींगस थाने के थानाप्रभारी महेश कुमार को शुक्रवार को ही पुलिस अधीक्षक ने हटाकर लाइन में लगा दिया था। महेश कुमार पर जमीन के एक प्रकरण में पक्षपात पूर्ण कार्रवाई का आरोप था। ऐसे में अब सीकर से कोतवाल को हटाना भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। इससे पहले लक्ष्मणगढ़ थाने थानाप्रभारी पर एसीबी की कार्रवाई हुई थी।

Must read:

#शेखावाटी की इस महिला को हकीकत में बजानी पड़ी भैंस के आगे बीन, तस्वीर सोशल मीडिया में हुई #वायरल, जानिए क्या है पूरा मामला

छात्रसंघ चुनाव होंगे बड़ी चुनौती
जिले में एक के बाद एक बड़ी वारदात और दो दिन बाद होने वाले छात्रसंघ चुनाव पुलिस की परेशानी को और बढ़ा सकते हैं। इसी वजह से पुलिस के आला अफसर अब सीकर शहर को मजबूत करने के प्रयास में लगे हैं। हालांकि अगले कुछ दिन में सीकर पुलिस में और भी तबादले होने की संभावना है, लेकिन छात्रसंघ चुनाव की वजह से शनिवार को पूरी लिस्ट जारी नहीं हो सकी।