
anuradha lady don
नागौर/लाडनूं.
गैंगस्टर आनंदपाल सिंह गैंग में अहम रोल निभाने वाली लेडी डॉन अनुराधा को डीडवाना पुलिस ने एक बार फिर अपनी गिरफ्त में ले लिया है। अनुराधा को पुलिस ने वर्ष 2001 में हुए खेराजराम हत्याकांड के गवाह महिप के अपहरण के मामले में रविवार शाम को गिरफ्तार किया था, जिसे सोमवार दोपहर में लाडनूं न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेज दिया गया।
अनुराधा व गैंग के अन्य लोगों ने खेराज हत्याकांड के अहम गवाह महिप मास्टर का अपहरण किया था और बयान बदलने के लिए दबाव बनाया था। खेराज हत्याकांड में आनंदपाल व अन्य गैंग के सदस्य आरोपी थे। गैंग के लोगों को खेराज हत्याकांड में सजा नहीं हो, इसके लिए मुख्य गवाह महिप का अपहरण किया था।
इस मामले में गैंग की सक्रियता व खौफ के चलते महिप ने मामला दर्ज नहीं कराया था। अब जब गैंग के अधिकतर लोग जेल जा चुके हैं और आनंदपाल का एनकाउंटर हो चुका है तो महिप ने हिम्मत दिखाकर अपहरण का मामला दर्ज कराया है।
जमानत पर हुई थी रिहा, पुलिस ने फिर दबोचा
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने अपहरण की मास्टरमाइंड अनुराधा को लक्ष्मणगढ़ से दबोच लिया। अनुराधा से लाडनूं थाने में पुलिस टीम पूछताछ में जुटी है। गौरतलब है कि आनंदपाल गैंग के कई बड़े अपराधी काफी समय से आनंदपाल फरारी मामले में जेल में थे, लेकिन धीरे-धीरे कई आरोपियों की जमानत हो गई। इसमें अनुराधा भी शामिल थी। फरारी मामले में अनुराधा के अलावा करीब एक दर्जन आरोपियों को जमानत मिल गई थी।
Published on:
21 May 2018 07:24 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
