2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोक परिवहन बस ने सीकर में फिर बरपाया कहर, 50 फीट तक दिखा रौंगटे खड़े कर देने वाला मंजर

जिले में लोक परिवहन बसें परलोक परिवहन बस बनकर दौड़ रही हैं। वर्ष 2018 के आगाज के साथ ही सीकर में लोक परिवहन बसों के कारण सडक़ हादसे की शुरुआत रोलसाहबस

2 min read
Google source verification
lok parivahan bus

खंडेला.

सीकर जिले में लोक परिवहन बसें परलोक परिवहन बस बनकर दौड़ रही हैं। वर्ष 2018 के आगाज के साथ ही सीकर में लोक परिवहन बसों के कारण सडक़ हादसे की शुरुआत रोलसाहबसर के दर्दनाक हादसे से हुई थी। उसे हादसे में 11 जनों की मौत हुई थी, जिसे सीकर कभी नहीं भूल पाएगा। रोलसाहबसर हादसे से ना तो लोक परिवहन बसों के चालकों ने सबक लिया ना ही जिम्मेदारों अधिकारियों ने लोक परिवहन बसों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई की।

READ : चूरू के इस बड़े नेता की मौत से शोक में डूबी राजस्थान भाजपा, NH 65 पर पिलर से टकराई कार

नतीजा आए दिन लोक परिवहन बसों के बीच चल रही सवारियां लेने की होड़ में कइयों की जिंदगी जोखिम में पड़ रही है। अब लोक परिवहन बस के कारण खण्डेला इलाके के कांवट बाइपास चौराहे पर हादसा हुआ है।


-कांवट बाइपास चौराहे पर मंगलवार सुबह जयपुर की ओर से तेज गति से आ रही लोक परिवहन बस ने सामने से आ रही एक कार को अपनी चपेट में ले लिया।
-बस की रफ्तार अधिक होने के कारण बस कार को करीब 50 फीट की दूरी तक घसीटते हुए दीवार तोड़ खाली प्लाट में जा घुसी।
-हादसे का यह मंजर देखने वालों की भी रूह कांप उठी।
-दुर्घटना के समय बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। दूघर्टना के बाद चालक बस छोड़ मौके से फरार हो गया।
-कार में सवार चालक सहित दम्पती गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें 108 एम्बुलेंस से खण्डेला के चिकित्सालय लाया गया।
-जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने पर तीनों को जयपुर रैफर कर दिया।

खाटू मेला 2018 से लौटा रहा था दम्पती

सूचना मिलने पर खण्डेला पुलिस थाने के एएसआई धुकलसिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और खण्डेला के अस्पताल में घायलों का प्राथमिक उपचार करवा उन्हें जयपुर रैफर करवाया।

एएसआई ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब आठ बजे जयपुर से आ रही एक लोक परिवहन बस के चालक ने खाटू श्याम जी दर्शन कर लौट रहे कार सवार दम्पती को चपेट में ले लिया।

दुघर्टना में झारखंड निवासी जयप्रकाश (50) पुत्र सत्यनारायण व संगीता (45) पत्नी जयप्रकाश व दिल्ली निवासी चालक श्यामसुंदर (55) गंभीर रूप से घायल हो गए थे। गनीमत रही कि लोक परिवहन बस में सवार यात्रियों को हल्की चोंटे आई।