19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खाटूश्यामजी में मुख्य दर्शन निकासी मार्ग 40 फीट तक चौड़ा होगा, 67 भवन मालिकों को नोटिस

खाटूश्यामजी में मंदिर के मुख्य निकासी मार्ग से राजू की चेन तक के रास्ते को चौड़ा किया जाएगा। पालिक द्वारा 67 भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था। निर्धारित समयावधि में केवल 30 भवन मालिकों ने ही दस्तावेज जमा कराए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Santosh Trivedi

Jun 28, 2025

khatu shyam ji

खाटूश्यामजी. मुख्य श्याम मंदिर निकासी मार्ग का नापजोख करती पालिका की टीम। Photo- Patrika

खाटूश्यामजी. श्याम मंदिर के मुख्य निकासी मार्ग से राजू की चेन तक के रास्ते को चौड़ा करने की कार्यवाही में प्रशासन ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। शुक्रवार को नगरपालिका ने इस मार्ग पर स्थित भवनों पर निशान लगाते हुए 40 फीट आरक्षित चौड़ाई को स्पष्ट किया। यह कार्रवाई ईओ देवेन्द्र जिंदल के नेतृत्व में की गई। पालिक द्वारा 67 भवन मालिकों को नोटिस जारी कर दस्तावेज प्रस्तुत करने को कहा गया था। निर्धारित समयावधि में केवल 30 भवन मालिकों ने ही दस्तावेज जमा कराए, जबकि 37 ने कोई जवाब नहीं दिया।

ईओ जिंदल ने बताया कि प्रस्तावित मास्टर प्लान 2041 के तहत इस रास्ते को 40 फीट चौड़ा किया जाना है। पूर्व में भी नगर पालिका ने 40 फीट चौड़ाई के आधार पर पट्टे जारी किए थे। जिन भवन मालिकों ने दस्तावेज नहीं दिए हैं, उन्हें मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए अंतिम मौका दिया जा रहा है। अन्यथा संबंधित निर्माण को अतिक्रमण मानते हुए हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

यह वीडियो भी देखें

दस्तावेजों की जांच के लिए समिति गठित

पालिका ने जो दस्तावेज प्राप्त किए हैं, उनकी वैधता की जांच के लिए एक विशेष टीम गठित कर दी है। समिति की रिपोर्ट के आधार पर तय किया जाएगा कि कौनसा निर्माण वैध है और कौनसा अवैध। टीम ने जैन मंदिर मार्ग का भी नापजोख किया। मार्किंग और नापजोख की इस कार्रवाई के दौरान कनिष्ठ अभियंता संदीप चौधरी, एसआई वीरेन्द्र सिंह, लेखापाल विजयपाल सिंह बाजिया, दीनेश सैनी, अजय सिंह, जयपाल, सुमेर, तेजपाल सहित पालिका की टीम मौके पर मौजूद रही।

ईओ के बयान

कलक्टर के निर्देश पर नापजोख और मार्किंग की कार्रवाई की गई है। मौके पर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने वालों की जगह को अतिक्रमण मानकर विधिसम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

  • देवेन्द्र जिंदल, ईओ, नगरपालिका खाटूश्यामजी