31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के इस आदमी के पास थी महारानी विक्टोरिया के जमाने की दूरबीन, अब बचे हैं सिर्फ आंसू, जानिए हुआ क्या?

महारानी विक्टोरिया के जमाने की यह दूरबीन सीकर के अलाउद्दीन चंदेल के पास थी, जो सीकर के राजा ने उसके पिता को दी थी।

2 min read
Google source verification
sikar

सीकर. महारानी विक्टोरिया के समय की कीमती दूरबीन 11 लाख रुपए में खरीदने के बहाने वृद्ध से धोखा कर ले गए। एक वर्ष बाद भी ना दूरबीन लौटाई और ना ही पैसे।

राजस्थान के सीकर शहर के दो नंबर डिस्पेंसरी निवासी अलाउद्दीन चंदेल न्याय के लिए पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। एसपी और एएसपी के समक्ष भी परिवाद पेश कर दिया, लेकिन अभी तक कार्रवाई तो दूर पुलिस ने एफआईआर तक दर्ज नहीं की है।

READ MORE AT : गम में डूबा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का परिवार, इस सदस्य की हो गई मौत


87 वर्षीय अलाउद्दीन चंदेल ने बताया कि ब्रिटिश काल की यह दूरबीन राव राजा माधोसिंह ने उनके पिता को दी थी। इसके पूरे दस्तावेज भी उनके पास थे। उनके रिश्तेदार रहीस ने घर पर पीओपी का कार्य करने के लिए जयपुर के राजू जांगिड़ को भेजा था।

राजू ने यह दूरबीन देखकर उसको खरीदने की बात कही। कुछ दिनों बाद राजू व कुछ लोग अलाउद्दीन के घर आए और दूरबीन का सौदा 11 लाख रुपए में करने की बात कही।

READ MORE AT : सीकर में लोगों ने इस लाश को मारे 65 MissedCall, जानिए वजह


सौदा तय कर 15 दिन में भुगतान करने की बात कहकर वे दूरबीन ले गए। लेकिन अभी तक ना तो दूरबीन वापस की और ना ही भुगतान किया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक के समक्ष परिवाद पेश करने पर उन्होंने जांच के आदेश दिए।

पुलिस का जांच अधिकारी उनके साथ जयपुर भी गया, लेकिन अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. तेजपाल सिंह का कहना है कि परिवाद मिला है।

वृद्ध का कहना है कि यह आजादी के जमाने की दूरबीन थी। मामले दर्ज करवाए जाने के बाद इस संबंध में सीकर पुलिस व प्रशासन को ठोस कदम उठाए जाने चाहिए ताकि कोई अन्य व्यति को भी इस तरह से धोखा नहीं दिया जा सके।