
Man Murdered in Singhasan Village of Dadiya Police station area sikar
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के दादिया पुलिस थाना इलाके के सिंहासन गांव में जहरीला पदार्थ खाने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।
उसके बेटे ने गांव की ही एक महिला व दो लोगों पर शराब में जहर मिलाकर पिलाने व हत्या करने का मुकदमा दर्ज करवाया है।
मामला आपसी लेनदेन के विवाद का बताया जा रहा है। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाया।
यह है पूरा मामला
-सीकर की दादिया पुलिस के मुताबिक सिंहासन निवासी महावीर प्रसाद पुत्र गोरूराम की जहरीले पदार्थ से मौत हो गई।
-उसके बेटे मुकेश ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि महावीर ने गांव की ही राधा देवी पत्नी मूलचंद बलाई को दो लाख 90 हजार रुपए उधार दिए थे।
-वह पैसे वापस नहीं देना चाह रही थी। इसको लेकर उनके बीच विवाद चल रहा था।
-रविवार को राधा देवी ने फोन करके महावीर को अपने घर बुलाया कि वह पैसे वापस देगी। इस वह उसके घर चला गया।
-दोपहर में दो बजे उसने अपने बेटे मुकेश को फोन किया राधा देवी ने उसे शराब में कुछ मिलाकर पिला दिया है।
-मुकेश अपने पिता महावीर को लेने गया तो वह राधादेवी के घर के बाहर पड़ा मिला। वह उसे अस्पताल लेकर रवाना हुआ।
-रास्ते में महावीर ने उसे बताया कि मुकुंद सिंह व इकबाल की साजिश के तहत उसे घर बुलाकर शराब में कुछ पिला दिया।
-उसे एसके अस्पताल लाया गया और यहां से जयपुर रैफर किया गया। रास्ते में उसकी मौत हो गई।
पत्नी की धर्म की बहन बनी, फिर कराया दुष्कर्म का मुकदमा
आरोप है कि राधा देवी महावीर की पत्नी की धर्म की बहन बनी हुई थी। इसी वजह से इनका आपस में व्यवहार था और महावीर ने पैसे उधार दिए थे। पैसे मांगने पर एक बार राधा देवी ने महावीर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला भी दर्ज करवा दिया था। पुलिस ने उस मामले में एफआर लगा दी थी। राधा देवी का पति अब विदेश से आया हुआ था। इसी वजह से महावीर को उसने पैसे लेने बुलाया था।
Published on:
16 Jul 2018 05:42 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
