20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब तक कोई किसान राजस्थान का मुख्यमंत्री नहीं बन जाता तब तक जारी रहेगा आन्दोलन

Hanuman Beniwal Kisan Hunkar Rally Sikar : हनुमान बेनीवाल रविवार को सीकर के जिला खेल स्टेडियम में आयोजित किसान हुंकार रैली को संबोधित कर रहे थे।

3 min read
Google source verification
Hanuman Beniwal Kisan Hunkar Rally Sikar

Hanuman beniwal

सीकर. खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल भाजपा व कांग्रेस पर जमकर बरसे। कांगे्रस व भाजपा को एक दूसरे की पूरक बताते हुए उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर व दलित को न्याय दिलाने के लिए किसान राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। उन्होंने संबोधन में पीएम मोदी से लेकर सीएम वसुंधरा व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व महासचिव अशोक गहलोत पर जमकर तंज कसे।

बेनीवाल रविवार को सीकर के जिला खेल स्टेडियम में आयोजित किसान हुंकार रैली को संबोधित कर रहे थे। रैली में सीकर सहित 10 जिलों के हजारों किसानों ने भाग लिया। आंधी, बारिश के बीच भी लोग दिनभर सभा में बेनीवाल का भाषण सुनने के लिए बैठे रहे। हालांकि इस दौरान बेनीवाल ने नए दल की जयपुर रैली में घोषणा करने की बात कहीं।

किरोड़ी बीच में छोड़कर चले गए

किरोड़ी लाल मीणा पर भी बेनीवाल ने हमला बोला। उन्होंने कहा कि बाड़मेर में साथ मिलकर तीसरा मोर्चा बनाने का दंभ भरा था। लेकिन, बाद में मीणा 'मैडम के चक्करÓ में आ गए और साथ छोड़कर चले गए। सभा की खास बात जयपुर कूच और तीसरे मोर्च की तस्वीर फिर से अधूरी छोडऩा रही। नागौर, बाड़मेर और बीकानेर के बाद सीकर की अपनी अंतिम हुंकार रैली में भी बेनीवाल ने जेएमएम मोर्चे की घोषणा तो जयपूर कूच के दौरान करने की बात कही, लेकिन जयपुर आंदोलन की कोई तिथि या कार्यक्रम साफ नहीं किया।

किसान हुंकार रैली 2018 का राजनीतिक लाभ लेने से खुद का बचाव करते हुए खुद के आंदोलन को सत्ता परिवर्तन की बजाय व्यवस्था परिवर्तन का आंदोलन भी करार दिया। सभा को कई वक्ताओं ने संबोधित किया। जिसके बाद बेनीवाल ने मुख्यमंत्री के नाम 20 सूत्रीय मांग का ज्ञापन दिया। ज्ञापन में किसानों का सम्पूर्ण कर्जा माफ करने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, पुलिस के जवानों को शहीद का दर्जा, प्याज का समर्थन मूल्य, फसल बीमा योजना का पूरा लाभ दिलाने की मांग की।

भ्रष्टाचार फैलाकर दोनों दल जनता को लूट रहे हैं

रैली में बेनीवाल ने कांग्रेस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा, तो चुनाव पूर्व तीसरे मोर्चे के गठन के लिए सभी जाति और समुदाय के लोगों को भी एक साथ साधने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों एक थाली के चट्टे बट्टे हैं। जनता के सामने भले ही दोनों अलग होने का दावा करें, लेकिन इनके नेता साथ बैठकर डिनर करते हैं। प्रदेश में एक बार भाजपा तो अगली बार कांंग्रेस की सरकार बनती है। इसका खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

कांग्रेस में पप्पू तो दूसरी और गप्पू

बेनीवाल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को तंज से शिकार करतेे हुए कहा कि राहुल गांधी को पप्पु बताया तो दूसरे को 'गप्पु' संबोधित किया। इन दोनों ही नेताओं और इनके दलों की गुलामी से निजात पाने के लिए एक नई आजादी का बिगुल तीसरे मोर्चे के रूप में बजाना है। कहा कि 36 कौम के लोग अब उनके साथ है। जिससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पर किसान का बेटा और फिर देश का प्रधानमंत्री बदलते हुए किसान के बेटे को जयपुर और दिल्ली की 'गद्दी' पर बिठाना है।

काले कानून पर भी जताया था विरोध

राजस्थान विधानसभा में पेश काले कानून को लेकर भी विधायक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मीडिया के माध्यम से इसका विरोध जताया गया तो हमने पूरा समर्थन दिया। जिसके बाद सरकार को काला कानून वापस लेना पड़ा।

हरियाणा जाट आंदोलन में बड़े लड़ाके बने


किसान हुंकार महारैली सीकर में बेनीवाल ने जाट आंदोलनों का जिक्र भी किया। उन्होंने कहा कि गुर्जर आंदोलन पर बोलने के दौरान भी उन्होंने हरियाणा जाट आंदोलन का जिक्र करते हुए जाटों को ज्यादा लड़ाका और जुझारू कौम साबित करने की कोशिश की। हालांकि खुद को जाट समर्थक होने का खंडन करते हुए बेनीवाल ने कहा कि वे केवल जाटों के विकास की बात करते हैं। जो भी किसी को हजम ना हो, तो उनके पास उसका कोई उपाय नहीं है। हालांकि अपने संबोधन में बेनीवाल ने गुर्जर और दलित आंदोलनों में खुद को उनका सहभागी बताते हुए आगे भी हर कौम को साथ लेकर चलने का दावा किया।