सीकरPublished: Jul 13, 2023 11:47:33 am
Sachin Mathur
Mohammed Yunus was made by converting Parsaram to Islam for promotion सीकर. अरब देश कतर में नौकरी के नाम पर धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
सीकर. अरब देश कतर में नौकरी के नाम पर धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोप है कि नागौर के डीडवाना के रामसाबास निवासी परसाराम मेघवाल का नौकरी में पदोन्नति के नाम पर जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवा दिया गया। नाम भी बदलकर मोहम्मद युनुस रख दिया। सूचना मिलने पर सांगलिया धूणी पीठाधीश ओमदास महाराज ने उसे भारत बुलाकर फिर से हिंदू धर्म में वापसी करवाई है।