
नगर पालिका चुनाव में वार्ड 19 से पार्षद चुने जाने पर रशीद कारीगर ने विजय जुलूस निकाला। जिसमें उन्होंने नगर आराध्य बाबा परमानंद की तस्वीर को रथ पर सजाकर उनके सानिध्य में नगर भ्रमण किया।

मुस्लिम पार्षद के विजय रथ पर बाबा परमानंद की तस्वीर देखकर कस्बे वासी भाव-विभोर हो गए। हिंदू हो या मुस्लिम सभी की आंखे भावों से नम तथा सीना सौहार्दपूर्ण गर्व से गर्वित हो गया।

लोगों का कहना था कि लोसल कस्बे सहित भारत देश की ताकत हिंदू- मुस्लिमों का यही सौहार्द है। जिसे दुनिया की कोई ताकत खंडित नहीं कर सकती।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि बंटी खेतान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष इस्माईल नागौरी, असलम कारीगर, वार्ड 13 पार्षद आसिफ खान,

पालिका उपाध्यक्ष रामनिवास, विकास खेतान सहित काफी संख्या में कस्बेवासी मौजूद रहे।