
NAAC team : नैक टीम ने अभिभावकों और विद्यार्थियों के साथ किया संवाद
नीमकाथाना. सेठ नन्द किशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को नैक (नेशनल असेसमेंट एक्रेडिटेशन कमेटी) टीम निरीक्षण करने पहुंची। टीम कॉलेज में दो दिन निरीक्षण करेगी। गुरुवार को प्रथम दिन महाविद्यालय में नेक टीम चेयरपर्सन प्रो. मीना राजीव चंदावरकर, कॉर्डिनेटर प्रो. फकीर चन्द तथा सदस्य प्रो. संजय सिंह के द्वारा सभी विभागों के विभागाध्यक्षों के साथ मीटिंग व प्रेजेंटेशन, विभागों का निरीक्षण, प्रयोगशालाओं की जांच की। वहीं एलुमिनी मीट, अभिभावको व विद्यार्थियों के साथ संवाद किया गया। प्राचार्य डॉ. सन्तोष कुमार वर्मा ने बताया कि नेक टीम ने पुस्तकालय, स्पोट्र्स, आईसीटी लैब, फिजिकल एक्टीविटी तथा विभिन्न समितियों के कार्यों का अवलोकन किया। पूर्व छात्र परिषद् से भी फ ीडबैक लिया गया। जहां अध्यक्ष, पूर्व छात्र परिषद् दौलत राम गोयल की ओर से महाविद्यालय के विकास में सहयोग के लिए आश्वस्त किया। कोषाधिकारी रामगोपाल मेगोतिया, पूर्व आयुक्त कॉलेज शिक्षा केआर सिलोलिया, विष्णु चेतानी, जगदीश जाखड़, शंकरलाल वर्मा, अशोक मिठारवाल, एडवाकेट बलवीर सिंह जाखड़ व मीडिया प्रभारी विमल भारद्वाज इत्यादि उपस्थित रहे। महाविद्यालय प्रशासनिक विभागों की जांच की गई। अन्त में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Published on:
02 Feb 2024 11:21 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
