
VIDEO: सीकर व झुंझुनूं कलक्ट्रेट से जल्द पहुंचेगी नीमकाथाना फाइलें
नीमकाथाना. नीमकाथाना जिला सोमवार से अस्तित्व में आ गया है। सरकार ने बीती देर रात को यहां जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार को पदस्थापित कर दिया है। ऐसे में यहां के लोगों को क्षेत्र के विकास के पंख लगने व कार्य करवाने की काफी उम्मीदें है। वहीं जहां पहले आमजन को किसी काम के लिए सीकर जाना पड़ता था, जिससे उसका पूरा दिन खराब होता व जेब ढीली होती थी, उससे मुक्ति मिल गई। सबकुछ सही रहा तो जल्द ही सीकर व झंझुनूं कलक्ट्रेट व पुलिस विभाग की फाइलें नीमकाथाना कलक्टर व एसपी कार्यालय पहुंच जाएंगी। इसके लिए कर्मचारी दोनों ही जगह फाइलों की छंटनी करने में जुटे हुए हैं। फाइलें नीमकाथाना पहुंचने से लोगों की सुनवाई शुरू हो जाएगी। वहीं 14 विभागों में लगाए गए नोडल अधिकारियों से ही उच्च अधिकारी उनसे ही मीटिंग कर आगे की रूप रेखा तैयार करेंगे। ये मीटिंग मंगलवार को ही होनी थी, मगर यहां लगाए गए ओएसडी का जोधपुर ग्रामीण तबादला होने से प्रशासनिक कार्यों की स्थिति अचानक बदल गई। हालांकि पुलिस विभाग में ओएसडी अनिल कुमार को नीमकाथाना के एसपी नियुक्त करने पर तैयारियों अनुरूप चल रही है। संसाधानों व कर्मचारियों की कमी अधिकारियों के लिए चनौती रहेगी। हालांकि सरकार ने कलक्ट्रेट में पद स्वीकृत कर दिए है, लेकिन उन पर अधिकारी व कर्मचारी पदस्थापित होने पर कार्य पटरी पर आएगा
Published on:
09 Aug 2023 10:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
