16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लापरवाही: स्कूली बस पलटने मासूम बच्चे घायल

सडक़ किनारे पड़े पत्थरों पर बस चढक़र पलटी

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Suresh Sharma

Mar 12, 2022

लापरवाही: स्कूली बस पलटने मासूम बच्चे घायल

लापरवाही: स्कूली बस पलटने मासूम बच्चे घायल

खंडेला. थाना इलाके के सेवली गांव में शुक्रवार शाम को स्कूली बच्चों को छोडऩे जा रही स्कूल बस चालक की लापरवाही के कारण सडक़ किनारे पड़े पत्थरों पर चढक़र पलट गई। दुर्घटना के समय बस में 4 बच्चे सवार थे जिनमे से एक बच्ची को मामूली चोट आई। पुलिस दुर्घटनाग्रस्त बस को थाने ले आई। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि बस चालक गांव से एक डेढ़ किलोमीटर पहले से ही फोन पर व्यस्त था गांव तक पहुंचने पर भी उसका फोन चालू था जिससे उसकी लापरवाही के चलते सडक़ किनारे पड़े पत्थरों पर बस चढक़र पलट गई। गनीमत रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई। एएसआई भागीरथ मल ने बताया कि सेवली गांव में एक स्कूल बस पलटने की सूचना मिली जिस पर वह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। बस में 4 बच्चे सवार थे इनमें से एक बच्ची को मामूली चोटें आई हैं उसके बाद चालक की तलाश की गई तो चालक दुर्घटना के बाद से ही मौके से फरार हो गया था। इसके बाद बस को क्रेन की सहायता से खंडेला थाने लाकर जप्त किया गया है। एएसआई ने बताया कि चालक व स्कूल बस के मालिक के आने के बाद ही बस के दस्तावेजों की जांच की जाएगी। अगर कोई रिपोर्ट दे जाती है तो उसके आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ट्रक की टक्कर से श्याम पदयात्री की मौत
नीमकाथाना. कोतवाली थानातंर्गत भूदोली बाईपास पर शुक्रवार शाम को ट्रक की टक्कर से श्याम पदयात्री की मौत हो गई तथा दूसरा उसका साथी घायल हो गया। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया तथा नकाबंदी करवाकर ट्रक की तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार नांगल चौधरी के सिरोही बहाली निवासी ओमप्रकाश जाट व बलबीर संघ के साथ सुबह 10 बजे ट्रेक्टर में सवार होकर खाटू के लिए निकले थे। बाईपास से पहले ट्रेक्टर एक शिविर में रुक गया तथा बलबीर व ओमप्रकाश वहां से पैदल रवाना हो गए। भूदोली बाईपास चौराहे से आगे चढ़ाई पर अनियंत्रत होकर ट्रक चालक ने सडक़ किनारे चल रहे दोनों पदयात्रियों को टक्कर मारकर घटना स्थल से ट्रक को भगा ले गया। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को संभाला तथा राजकीय कपिल जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने पदयात्री बलबीर जाट को मृत घोषित कर दिया। घायल ओम प्रकाश को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी। घटना को लेकर अस्पताल पहुंचे मृतक का भतीजा रणजीत ने ट्रक चालक के खिलाफ कोतवाली थाना में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मृतका का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया।
रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
घटना को लेकर पदयात्रियों ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर डंपर, ट्रोले ओवरलोड होकर स्पीड से चलते है। जिससे दिन व रात को सडक़ किनारे पैदल चलने वाले श्याम भक्तों को हादसे का डर सताता रहता है। स्थानीय प्रशासन ऑपरेटरों से मीटिंग कर खाटू मेले तक डंपरों को धीरे चलाने के निर्देश दे। जिससे आगे कोई हादसा ना हो।