
Weather Forecast : राजस्थान में आज और कल दो दिन कई जिलों में ओलवृष्टि होने की संभावना है। ऐसे में सर्दी के साथ बारिश और ओलावृष्टि से ठिठुरन बढ़ेगी। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में एक नया पश्विमी विक्षोभ सक्रिय होने से आठ और नौ जनवरी को बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। विभाग के अनुसार कोटा, उदयपुर, अजमेर और भरतपुर संभाग में आज कल बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 9 जनवरी को जोधपुर संभाग में कहीं कहीं हल्की बारिश हो सकती है।
वहीं दूसरी तरफ उत्तरी भारत में हो रहे हिमपात से पश्चिमी भारत के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू की वादियों को हाड कंपकपां देने वाली ठंड ने अपने शिकंजे में कसकर रखा है। रविवार को शहर के न्यूनतम तापमान में 1.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट से न्यूनतम तापमापी का पारा जमाव बिन्दू से एक डिग्री सेल्सियस नीचे चले जाने से तापमान माइनस एक डिग्री रहा। माउंट में अधिकतम तापमान तीसरे दिन भी 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा। सवेरे विलंब से लोगों ने दिनचर्या आरंभ की।
काश्तकारों के खेतों, जलाशयों के किनारे, रात को घरों के बाहर खड़े किए वाहनों की छतों, सोलर प्लेटों, पेड़ पौधों के पतों, उद्यानों, खुले मैदानों में पाला जमने से बर्फ जमी। घने जंगलों व दुर्गम पहाड़ों के बीच बसे उत्तरज, शेरगांव के लोगों को दूध, हरी सब्जियों को बाजारों तक पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ा। आसमान साफ रहने से दिन में अच्छी धूप खिली। पर्यटक रात को जल्दी अपने होटलों में चले गए। जिससे सड़क़ों में रहने वाली चहल पहल सन्नाटे में तब्दील हो गई।
Published on:
08 Jan 2024 03:39 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
