2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने बाबा श्याम के दर्शनों के बाद ग्रहण किया पदभार

सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने पदभार संभालने से पहले खाटूश्यामजी पहुंचकर श्याम बाबा के दर्शन किए

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर. सीकर पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत ने पदभार संभालने से पहले खाटूश्यामजी पहुंचकर श्याम बाबा के दर्शन किए और प्रदेश व सीकर की खुशहाली की कामना की। उन्होंने खाटूश्यामजी मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। मंदिर कमेटी के प्रतापसिंह चौहान सहित अन्य पदाधिकारियों ने एसपी प्रवीण नायक को बाबा श्याम का दुपट्टा ओढ़ाया और प्रसाद भेंट किया। एसपी खाटूश्यामजी के दर्शनों के बाद पदभार ग्रहण करने के लिए सीकर के लिए रवाना हुए। एसपी के साथ सीओ रींगस संजय बोथरा, खाटूश्यामजी थानाधिकारी पवन कुमार चौबे सहित अन्य अधिकारी साथ रहे।

शेखावाटी क्षेत्र में दो बार एसपी रह चुके -

पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक 2019 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। अभी वे पुलिस अधीक्षक एटीएस जयपुर के पद पर कार्यरत थे। इससे पहले वे चूरू व नीमकाथाना में पुलिस अधीक्षक के पद पर रह चुके हैं। ऐसे में वे शेखावाटी क्षेत्र व यहां के बढ़ते अपराध और हरियाणा से सटे क्षेत्रों में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों से भी अच्छे से वाकिफ हैं। उन्हें यहां बढ़ रहे क्राइम रेशों के बारे में भी सारी जानकारी है।

बदमाशों के नेक्सस को तोड़ेंगे-

सीकर कोचिंग हब के रूप में देशभर में अपनी अलग पहचान बना चुका है ऐसे में हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी कि गैंगवार और गैंगस्टर के साथ ही बदमाशों के नेक्सस को तोड़कर आम जनता में विश्वास कायम किया जाए। वहीं हिस्ट्रशीटर, बदमाशों को फॉलो करने व सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई करेंगे। कोचिंग के विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्शन करेंगे व उनकी काउंसलिंग के लिए भी सख्त नियम बनाएंगे ताकि सुसाइड के केसेज नहीं बढ़ें।