8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

अपाहिज बेटों की मां के आंसू की अहमियत जानी सीकर के इन अधिकारियों व नागरिकों ने,उठाया ये जिम्मा

नागरिक परिषद के सचिव पवन गोयनका ने बताया कि दो से चार दिन के भीतर मकान का काम शुरू करवा दिया जाएगा

2 min read
Google source verification
sikar patrika news

लक्ष्मणगढ़. दो अपाहिज बेटों की मां भंवरीदेवी को मदद का दौर शुरू हो गया है। मंगलवार को कई सामाजिक संगठनों ने भंवरी व उसके परिवार की मदद के लिए आर्थिक सहायता दी। लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय सचिव अशोक चूड़ीवाला से बात कर मौके पर ही परिवार के रहने की व्यवस्था के लिए एक कमरा, रसोई व सुलभ शौचालय बनाकर देने की घोषणा की। इसके अलावा उपखंड अधिकारी के आग्रह पर ढोलास निवासी समाजसेवी विजयपाल सिंह ने भी एक कमरा बनाकर देने की घोषणा की।

नागरिक परिषद के सचिव पवन गोयनका ने बताया कि दो से चार दिन के भीतर मकान का काम शुरू करवा दिया जाएगा। परिषद की ओर से इसके अलावा छह महीने का राशन भी भंवरी देवी के परिवार को उपलब्ध करवाया गया। शिक्षक छगन शास्त्री ने भी हर माह के लिये राशन का सामान देने की घोषणा की हैं। दूसरी ओर सोमवार से ही पीडि़त परिवार के दोनों बेटो के इलाज के लिए आर्थिक राशि एकत्रित कर रहे वीर तेजा सेना के कार्यकर्ताओं ने अपने खर्चे पर ही दोनों बेटों का इलाज करवाने की घोषणा की।

तेजा सेना के नरेन्द्र बाटड़ व हंसराज बाटड़ ने बताया कि तेजा सेना जयपुर या दिल्ली जहां भी इलाज होगा सारा खर्चा उठायेगी। सेवारत चिकित्सक संघ के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अजय चौधरी ने बताया कि संघ के सभी चिकित्सकों ने भी अपनी तरफ से दोनों के निशुल्क इलाज करने की घोषणा की।


ये पहुंचे मदद देने
मंगलवार को वीर तेजा सेना की ओर से पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेंद्र बाटड़, बाटड़ानाऊ सरपंच हंसराज बाटड़, हरफूल गोदारा, प्रशासन की ओर से उपखण्ड अधिकारी अनिल महला, पंचायत समिति के विकास अधिकारी सुनील ढाका व एडवोकेट रचना ढाका, जिला क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बाबूलाल सैनी, लक्ष्मणगढ़ नागरिक परिषद अध्यक्ष विष्णु भूत, उपाध्यक्ष राजकुमार पारीक, सचिव पवन गोयनका, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जगदीश सैनी, सचिव निशांत गोयनका, भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष मनोज शर्मा, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ जिला संयोजक शशिप्रकाश जोशी, भाजपा नेता सतीश शर्मा व हर्षनाथ नाहरिया सहित अनेक लोग परिवार से मिलने पहुंचे और सहायता की पेशकश की। इसके अलावा सीकर स्थित डी ए वी स्कूल के निदेशक संतोष शर्मा भी मदद को पहुंचे और परिवार को एक माह का राशन व आर्थिक सहायता भेंट की।