25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

November Festivals 2023 List : करवाचौथ से लेकर संकष्टी चतुर्थी तक, नवंबर माह में आएंगे ये सभी त्योहार, यहां देखें पूरी लिस्ट

November Festivals 2023 List : कार्तिक मास रविवार से शुरू हो गया। इस दौरान पूरे महीने दान पुण्य व धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Nupur Sharma

Oct 31, 2023

november_festivals_2023_list.jpg

November Festivals 2023 List : कार्तिक मास रविवार से शुरू हो गया। इस दौरान पूरे महीने दान पुण्य व धार्मिक आयोजनों की धूम रहेगी। इसके साथ ही करवा चौथ के पर्व के साथ पर्व त्योहारों का सिलसिला शुरू हो जाएगा। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि इस महीने में मां लक्ष्मी धरती पर भ्रमण करती है और भक्तों को अपार धन देती है। इस महीने में धन और धर्म दोनों से संबंधित कई प्रयोग और नियम हैं। कार्तिक मास में विशेष रूप से श्रीहरि की उपासना की जाती है। कार्तिक मास में तुलसी का रोपण और विवाह सर्वोत्तम माना गया है। इस महीने दान करने से अक्षय शुभ फल की प्राप्ति होती है। विशेष तौर पर दीप दान करने से बड़ा लाभ मिलता है. इस बार कार्तिक का महीना 29 अक्टूबर से शुरू हुआ जो 27 नवंबर तक रहेगा।

यह भी पढ़ें : राजस्थान विधानसभा चुनाव: शादी के लिए बुक कराई गाड़ी चुनाव ड्यूटी में लगी तो कैसे ले जाएंगे बारात

नवंबर में ये आएंगे पर्व
01 नवंबर बुधवार- संकष्टी चतुर्थी, करवा चौथ
5 नवंबर, रविवार- अहोई अष्टमी, राधा कुंड स्नान, कालाष्टमी
09 नवंबर गुरुवार- रमा एकादशी
10 नवंबर शुक्रवार- धनतेरस, प्रदोष व्रत (कृष्ण)
11 नवंबर शनिवार-मासिक शिवरात्रि, काली चौदस, मासिक शिवरात्रि
12 नवंबर रविवार- दिवाली
13 नवंबर सोमवार- कार्तिक सोमवती अमावस्या
14 नवंबर मंगलवार- गोवर्धन पूजा, अन्नकूट पूजा
15 नवंबर बुधवार- भाई दूज, भैया दूज
16 नवंबर, गुरुवार- विनायक चतुर्थी
17 नवंबर शुक्रवार-वृश्चिक संक्रांति, सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश
18 नवंबर, शनिवार सौभाग्य पंचमी
19 नवंबर रविवार-छठ पूजा
21 नवंबर , मंगलवार- अक्षय नवमी
23 नवंबर गुरुवार-देवोत्थान एकादशी, भीषम पंचक आरंभ
25 नवंबर, शनिवार- बैकुंठ चतुर्दशी
27 नवंबर सोमवार-कार्तिक पूर्णिमा व्रत, गुरु नानक जयंती
28 नवंबर, मंगलवार- मार्गशीर्ष मास आरंभ
30 नवंबर गुरुवार-संकष्टी चतुर्थी

यह भी पढ़ें : Karwa Chauth 2023: करवाचौथ पर बढ़ा खरीदारी का ट्रेंड, ज्वेलरी से लेकर पार्लर तक बुक, इन-इन चीजों की होती है खरीद

ये आएंगे प्रमुख योग संयोग
सर्वार्थ सिद्धि योग-1,3,5,23,24,27,29,30 नवम्बर
अमृतसिद्धि योग-24 नवम्बर
कुमार योग-3,7,21,22,28 नवम्बर
रवियोग-3,4,16,18,21,22,23,25, 26 नवम्बर
द्विपुष्कर योग-19,28 नवम्बर
त्रिपुष्कर योग-4 नवम्बर
रविपुष्प योग-4 नवम्बर
राजयोग-14,28,29 नवम्बर