28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CWG 2018 : खुशियों से भर गई राजस्थान के Shooter Om prakash Mitharwal के परिवार की झोली, खूब बांटे लड्डू-पेड़े

Om prakash Mitharwal : ओमप्रकाश मिठारवाल ने सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है।

2 min read
Google source verification
Om prakash Mitharwal

ये परिवार है ओमप्रकाश मिठारवाल का। राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील की ढाणी नीमड़ी स्थित इस परिवार की झोली बेटे ने खुशियों से भर दी है। बेटे ओमप्रकाश ने सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स में राजस्थान के मिठारवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को दूसरा कांस्य पदक जीता। मिठारवाल ने लगातार दो पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है।

Om prakash Mitharwal

ओमप्रकाश मिठारवाल इंदौर के पास मऊ में बतौर भारतीय सैनिक पदस्थापित है।

Om prakash Mitharwal

ओमप्रकाश का घर

Om prakash Mitharwal

बेटे के पदक जीतने के बाद परिजन

Om prakash Mitharwal

पदक जीतने की खुशी में लड्डू व पेड़े बांटे गए।

Om prakash Mitharwal

हर कोई इन खुशियों में शरीक हुआ।

Om prakash Mitharwal

ओमप्रकाश की दादी का उत्साह भी देखते बना।

Om prakash Mitharwal

माता शांति देवी ने सबको मिठाई खिलाई।

Om prakash Mitharwal

ओमप्रकाश की पत्नी अंजू ने भी मिठाई खिलाकर जश्र मनाया।

Om prakash Mitharwal

श्रीमाधोपुर में जनसंवाद कर रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ओमप्रकाश के माता-पिता का सम्मान किया।