
ये परिवार है ओमप्रकाश मिठारवाल का। राजस्थान के सीकर जिले के श्रीमाधोपुर तहसील की ढाणी नीमड़ी स्थित इस परिवार की झोली बेटे ने खुशियों से भर दी है। बेटे ओमप्रकाश ने सोमवार को कॉमनवेल्थ गेम्स की 10 मीटर एयर पिस्टल में कांस्य पदक जीता है। कॉमनवेल्थ गेम्स में राजस्थान के मिठारवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को दूसरा कांस्य पदक जीता। मिठारवाल ने लगातार दो पदक जीतकर राजस्थान का नाम रोशन किया है।

ओमप्रकाश मिठारवाल इंदौर के पास मऊ में बतौर भारतीय सैनिक पदस्थापित है।

ओमप्रकाश का घर

बेटे के पदक जीतने के बाद परिजन

पदक जीतने की खुशी में लड्डू व पेड़े बांटे गए।

हर कोई इन खुशियों में शरीक हुआ।

ओमप्रकाश की दादी का उत्साह भी देखते बना।

माता शांति देवी ने सबको मिठाई खिलाई।

ओमप्रकाश की पत्नी अंजू ने भी मिठाई खिलाकर जश्र मनाया।

श्रीमाधोपुर में जनसंवाद कर रही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ओमप्रकाश के माता-पिता का सम्मान किया।