
सीकर. 25 जनवरी को फिल्म पद्मावत रिलीज होनी है। पद्मावत के विरोध में शेखावाटी की राजपूत महिलाओं ने न केवल तलवारें निकाल ली हैं बल्कि जौहर जैसा कदम उठाने की चेतावनी भी है। सीकर में श्रीराजपूत करणी सेना महिला इकाई की जिला संरक्षण शोभा कंवर के नेतृत्व में महिलाओं ने हाथों में तलवार लेकर प्रदर्शन किया।

चूरू की महिलाओं ने मंगलवार को पत्रिका से बातचीत में कहा कि पद्मावत फिल्म रानी पद्मावती के गौरवशाली इतिहास से छेड़छाड़ करने वाली है। फिल्म के विरोध में राजपूत महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी। जरूतरपड़ी तो जौहर करने को भी तैयार हैं।
ये भी पढ़ें


साहवा. फिल्म पद्मावत को रिलीज नहीं करने की मांग को लेकर करणी सेना के तत्वावधान में रैली निकाली गई। सर्व समाज को साथ लेकर राष्ट्रीय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने ध्वज हाथों में लेकर फिल्म निर्माता के विरुद्ध नारे लगाते हुए मुख्य बाजार का चक्कर लगाया।

नीमकाथाना में पद्मावत फिल्म का विरोध करने वालों ने बुधवार दोपहर को नीमकाथाना-पाटन मार्ग पर जाम लगाया और इस दौरान रोडवेज की दो बसों के शीशे तोड़ दिए। इससे सीकर-दिल्ली की तरफ की सवारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

झुंझुनूं जिले के खेतड़ी इलाके में फिल्म पद्मावत के विरोध में जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया है। जाम के चलते नीमकाथाना मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहा।

लाडनूं. राष्ट्रीय करणी सेना के नागौर जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह कसुम्बी ने बताया कि फिल्म को किसी भी हाल में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। इसके विरोध में राष्ट्रीय करणी सेना ने 25 जनवरी को लाडनूं बंद का आह्वान किया है।