26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PHOTOS पद्मावत विवाद : राजपूत महिलाओं ने उठा ली तलवारें और पुरुष बसों में कर रहे तोड़फोड़

Padmavati Controversy : सीकर में करणी सेना महिला इकाई की जिला संरक्षण शोभा कंवर के नेतृत्व में महिलाओं ने हाथों में तलवार लेकर प्रदर्शन किया।

2 min read
Google source verification
Padmavat News sikar

सीकर. 25 जनवरी को फिल्म पद्मावत रिलीज होनी है। पद्मावत के विरोध में शेखावाटी की राजपूत महिलाओं ने न केवल तलवारें निकाल ली हैं बल्कि जौहर जैसा कदम उठाने की चेतावनी भी है। सीकर में श्रीराजपूत करणी सेना महिला इकाई की जिला संरक्षण शोभा कंवर के नेतृत्व में महिलाओं ने हाथों में तलवार लेकर प्रदर्शन किया।

Padmavat News sikar

चूरू की महिलाओं ने मंगलवार को पत्रिका से बातचीत में कहा कि पद्मावत फिल्म रानी पद्मावती के गौरवशाली इतिहास से छेड़छाड़ करने वाली है। फिल्म के विरोध में राजपूत महिलाएं चुप नहीं बैठेंगी। जरूतरपड़ी तो जौहर करने को भी तैयार हैं।

Padmavat News sikar

साहवा. फिल्म पद्मावत को रिलीज नहीं करने की मांग को लेकर करणी सेना के तत्वावधान में रैली निकाली गई। सर्व समाज को साथ लेकर राष्ट्रीय करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने ध्वज हाथों में लेकर फिल्म निर्माता के विरुद्ध नारे लगाते हुए मुख्य बाजार का चक्कर लगाया।

Padmavat News sikar

नीमकाथाना में पद्मावत फिल्म का विरोध करने वालों ने बुधवार दोपहर को नीमकाथाना-पाटन मार्ग पर जाम लगाया और इस दौरान रोडवेज की दो बसों के शीशे तोड़ दिए। इससे सीकर-दिल्ली की तरफ की सवारियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Padmavat News sikar

झुंझुनूं जिले के खेतड़ी इलाके में फिल्म पद्मावत के विरोध में जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया है। जाम के चलते नीमकाथाना मार्ग पर वाहनों का आवागमन बंद रहा।

Padmavat News sikar

लाडनूं. राष्ट्रीय करणी सेना के नागौर जिला प्रभारी नरेन्द्र सिंह कसुम्बी ने बताया कि फिल्म को किसी भी हाल में प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। इसके विरोध में राष्ट्रीय करणी सेना ने 25 जनवरी को लाडनूं बंद का आह्वान किया है।

ये भी पढ़ें

image