
सीकर की 9 पंचायत समितियों के दो चरणों में होंगे चुनाव, तीन की तारीखों पर संशय
सीकर.
निर्वाचन आयोग ( Election Commission ) ने गुरुवार को पंचायत चुनाव ( Panchayati Raj Election 2020 ) की तारीखों का ऐलान कर दिया। प्रदेश में चुनाव तीन चरण में होंगे। पहला चरण 17 जनवरी को होगा। दूसरा चरण 22 जनवरी को और तीसरा 29 जनवरी को होगा। तारीखों के ऐलान के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। सीकर ( Panchayati Raj Election in Sikar ) में कुल 12 पंचायत समितियों में 9 पंचायत समितियों के चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में यानी 17 जनवरी को लक्ष्मणगढ़, नीमकाथाना, पाटन, अजीतगढ़, पलसाना, और नेछवा पंचायत समिति में चुनाव होंगे। दूसरे चरण में यानी 22 जनवरी को फतेहपुर, खंडेला व श्रीमाधोपुर में इन पदों के लिए मतदान होगा। सीकर के धोद, पिपराली व दांतारामगढ़ पंचायत समिति के चुनाव की तिथि अब तक घोषित नहीं हुई है। पंचायत समिति व पंच सरपंच के चुनावों की मतगणना मतदान के दिन ( Date of panchayti raj Election 2020 ) ही होगी।
- पहले चरण के लिए लोक सूचना 7 जनवरी को जारी होगी, नामांकन 8 जनवरी को 10.30 से 4.30 बजे तक होंगे, 9 जनवरी को हो सकेगी नाम वापसी, 17 जनवरी को वोटिंग, फिर मतगणना होगी। इस पूरी प्रक्रिया के बाद उप सरपंच का चुनाव 23 जनवरी को किया जाएगा।
- दूसरे चरण के लिए अधिसूचना 11 जनवरी को जारी होगी, नामांकन 13 जनवरी को सुबह 10.30 से 4.30 बजे तक, नामांकन जांच 14 जनवरी को दोपहर 3 बजे तक होगी। मतदान और मतगणना 22 जनवरी को जाएगी।
- तीसरे चरण में अधिसूचना 18 जनवरी को जारी होगी। नामांकन 20 जनवरी 10.30 बजे से 4.30 बजे तक, नामांकन जांच 21 जनवरी को, नाम वापसी 21 जनवरी दोपहर 3 बजे तक, मतदान 29 जनवरी को और फिर मतगणना होगी।
पढ़ें अन्य खबरें
Published on:
26 Dec 2019 07:02 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
