
पंचायत चुनाव: मतदान शुरू होने से पहले दो गुटों में झगड़ा, गाडिय़ों के शीशे तोड़े, कई घायल, भारी जाप्ता तैनात
सीकर।
राजस्थान पंचायत चुनाव ( Rajasthan Panchayat Chunav 2020 ) के प्रथम चरण के लिए मतदान ( Voting Start ) शुरू होने से पहले दो गुटों में विवाद ( Dispute Between Two Groups in Ajitgarh ) हो गया। बात हाथापाई तक पहुंच गई जिसमें कई लोग घायल हुए है। सूचना पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोग भाग छूटे। वहीं विवाद के बाद मौके पर पुलिस का भारी जाप्ता तैनात किया गया है। जानकारी के अनुसार सीकर जिले के अजीतगढ़ के जोगियों के मोहल्ले में देर रात दो गुटों में चुनाव को लेकर विवाद शुरू हो गया। कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ देर में ही मारपीट में तब्दील हो गया। जिसमें दोनों ओर से हाथापाई हुई। वहीं कई गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए गए। घटना में तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना पर अजीतगढ़ पुलिस मय जाप्ता मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही लोग भाग गए। फिलहाल मौके पर पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है।
सर्दी के बीच मतदान शुरू
वहीं, प्रथम चरण के लिए मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बूथों पर मतदाताओं का पहुंचना जारी है। हालांकि सर्दी होने की वजह से मतदाताओं की संख्या काफी कम देखने को मिल रही है। बता दें कि सीकर जिले की छह पंचायत समितियों की 161 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के लिए मतदान आज शाम पांच बजे तक होंगे। शाम पांच बजे तक मतदान के बाद पंचायत मुख्यालयों पर ही मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। इन पंचायत मुख्यालय पर 18 जनवरी को उप सरपंच का चुनाव होगा। पंचायती राज के प्रथम चरण के चुनाव के लिए पुलिस और प्रशासन ने जिले में माकूल इंतजाम किए हैं।
93 मोबाइल पार्टियां
पंचायत चुनाव के प्रथम चरण के लिए होने वाले मतदान के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस के कड़े इंतजाम किए गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि जिले की छह पंचायत समितियों में करीब चार हजार जवानों का जाप्ता तैनात गया है। प्रत्येक बूथ पर पुलिस के दो जवान तैनात किए गए हैं। संवेदनशील बूथों पर चार-चार पुलिस कर्मियों का अलग से जाप्ता लगाया गया है। इसके साथ ही पुलिस की 93 मोबाइल पार्टियां बनाई गई है, जो लगातार स्थिति पर नजर रख सकेगी। इन मोबाइल पार्टियों की तैनाती इस तरह से की गई है कानून व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति में महज दस मिनट में पहुंचा जा सके।
Published on:
17 Jan 2020 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
