8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अस्पताल में मरीजों को मिलेगी भटकने से निजात : अस्पताल में जरूरत वाले स्थान होंगे चिन्हित

कल्याण अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों के परिजनों को उपचार और जांच के लिए स्ट्रेचर ट्रॉली व व्हील चेयर के लिए भटकने से निजात मिलेगी।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Ajay Sharma

Jun 28, 2025

sikar news

सीकर. कल्याण अस्पताल में आने वाले गंभीर मरीजों के परिजनों को उपचार और जांच के लिए स्ट्रेचर ट्रॉली व व्हील चेयर के लिए भटकने से निजात मिलेगी। अस्पताल में ट्रॉली खींचने के लिए मल्टी टॉस्क वर्कर होने के बावजूद परिजनों की ओर से ट्रॉली खींचने की पीड़ा को लेकर राजस्थान पत्रिका में खबर करने के बाद कल्याण अस्पताल प्रबंधन हरकत में आया। प्रबंधन ने मरीजों की पीड़ा को देखते हुए अस्पताल में सर्जरी, आर्थों और ट्रोमा यूनिट सहित वार्डों को चिन्हित करने के लिए विशेष कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी अस्पताल परिसर में वार्डों का निरीक्षण कर मरीजों की बढ़ती संख्या और मल्टी टॉस्क स्टाफ की अव्यवस्थित ड्यूटी को देखते हुए अब जरूरत वाले स्थानों पर मल्टी टॉस्क वर्कर की ड्यूटी लगाई जाएगी। साथ ही कमेटी की अनुशंषा और प्रदेश स्तरीय गाइडलाइन के अनुसार जरूरत वाले स्थानों के लिए नए मल्टी टॉस्क वर्कर लिए जाएंगे। अच्छी बात है कि मेडिकल रीलिफ सोसाइटी की सहमति से स्टील की नई स्ट्रेचर व ट्रॉली खरीद की प्रक्रिया की जाएगी। गौरतलब है कि अस्पताल में फिलहाल 55 मल्टी टॉस्क वर्कर लगे हुए हैं।

वार्ड इंचार्ज होंगे जिम्मेदार

अस्पताल ओपीडी समय में शिफ्ट के अनुसार मल्टी टॉस्क वर्कर की ड्यूटी सिस्टम बनाया जाएगा। सभी वार्ड में उपलब्ध ट्रॉली व व्हील चेयर की समीक्षा की जाएगी। भर्ती मरीज के लिए ट्रॉली, व्हील चेयर व मल्टी टॉस्क वर्कर की सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए वार्ड प्रभारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रबंधन की इस कवायद के तहत भर्ती गंभीर मरीज को एक्सरे, सोनोग्राफी के लिए परिजनों को लेकर जाने से निजात मिल जाएगी।

इनका कहना है

अस्पताल में मल्टी टॉस्क वर्कर की शिफ्टवार और जरूरत के अनुसार ड्यूटी लगाई जाएगी। स्टोर से जानकारी लेकर गठित कमेटी सभी वार्डों में जाकर मौजूद ट्रॉली व व्हील चेयर िस्थति देखेगी। भर्ती गंभीर मरीज को व्हील चेयर व ट्रॉली उपलब्ध करवाना वार्ड प्रभारी की जिम्मेदारी है। आरएमआरएस के पदाधिकारियों की सहमति के बाद अस्पताल में स्टील की नई ट्रॉली व व्हील चेयर खरीदी जाएगी।

डॉ. केके अग्रवाल, अधीक्षक कल्याण अस्पताल