17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, सत्संग से लौट रहे दो लोगों की मौत, कई घायल

Road Accident in Palsana : सीकर जिले के पलसाना कस्बे के खंडेला रोड पर सोमवार सुबह एक ऑटो ( Pickup hit Auto ) को पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार दो जनों ( Two Killed in Road Accident ) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो जने घायल हो गए।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Naveen Parmuwal

Dec 03, 2019

पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, सत्संग से लौट रहे दो लोगों की मौत, कई घायल

पिकअप ने ऑटो को मारी टक्कर, सत्संग से लौट रहे दो लोगों की मौत, कई घायल

सीकर।
Road accident in palsana : सीकर जिले के पलसाना कस्बे के खंडेला रोड पर सोमवार सुबह एक ऑटो ( Pickup hit Auto ) को पीछे से आ रही पिकअप ने टक्कर मार दी। जिससे ऑटो सवार दो जनों ( Two Killed in road accident ) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो जने घायल हो गए। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। जानकारी के अनुसार खंडेला रोड पर लाम्बी जोहड़ी के पास सुबह सात बजे के करीब खंडेला की ओर से आ रहे एक ऑटो को पीछे से आ रही पिकअप ने जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो पलट गया। जिससे ऑटो में सवार बावड़ी निवासी श्रवण बाजिया व धोद निवासी रामचन्द दास की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बावड़ी निवासी गणेश दास व बधाल निवासी सागरमल कामड़ घायल हो गए। बाद में सूचना पर रानोली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए पलसाना अस्पताल में भर्ती करवाया एवं मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। बाद में परिजनों के आने पर पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए। हादसे के बाद पिकअप चालक पिकअप को मौके से लेकर फरार हो गया।

Read More :

बुजुर्ग के थैले में चीरा लगाकर 40 हजार रूपए चुराकर भाग रही थीं दो नाबालिग लड़किया, लोगों ने पकड़ा

सत्संग करके घर लौट रहे थे ऑटो सवार
हादसे का शिकार हुए लोग सत्संग करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे थे। कोटड़ी गांव में रातभर सत्संग करने के बाद सभी लोग ऑटो में सवार होकर अलसुबह गांव के लिए निकले थे। इस दौरान रास्ते में ही ये हादसा हो गया।

Read More :

आधी रात एकत्र हुआ पुलिस का भारी जाप्ता, सुबह होते ही 200 जवानों ने गांव में डाली रेड