30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मलकेड़ा में सबसे कम मतों से जीती सरपंच, जानें कौन कहां कितने मतों से रहा विजयी

सीकर.लोकतंत्र के उत्सव में सोमवार को पिपराली पंचायत के मतदाता पूरी तरह रंगे हुए नजर आए। मतदाताओं ने अपने वोट की ताकत के दम अपनी सरकार चुन ली।

3 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Sep 29, 2020

मलकेड़ा में सबसे कम मतों से जीती सरपंच, जानें कौन कहां कितने मतों से रहा विजयी

मलकेड़ा में सबसे कम मतों से जीती सरपंच, जानें कौन कहां कितने मतों से रहा विजयी

सीकर.लोकतंत्र के उत्सव में सोमवार को पिपराली पंचायत के मतदाता पूरी तरह रंगे हुए नजर आए। मतदाताओं ने अपने वोट की ताकत के दम अपनी सरकार चुन ली। पंचायत समिति क्षेत्र की 26 ग्राम पंचायतों में मतदान पूरी तरह शांतिपूर्वक हुआ है। गोकुलपुरा ग्राम पंचायत में सबसे ज्यादा 93.17 फीसदी मतदान हुआ। गोकुलपुरा, मलकेडा, शिवसिंहपुरा, पलासरा, राधाकिशपुरा व जुराठड़ा में सियासी समीकरण पूरी तरह बदल गए। यहां के कई दिग्गजों की रणनीति धरी रह गई। मंगलवार को 26 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के चुनाव होने है। मतदान के दौरान जिला प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी कोरोना गाइड लाइन कदम-कदम पर टूटती हुई नजर आई।

मलकेड़ा में छह मतों से जीत
मलकेडा ग्राम पंचायत के चुनाव में सबसे नजदीकी मुकाबले में नान कंवर ने जीत हासिल की। यहां त्रिकोण्ीाय मुकाबला था। वहीं शिवसिंहपुरा ग्राम पंचायत में महावीर प्रसाद सैनी ने 43 मतों से जीत हासिल की।


राधाकिशनपुरा में सबसे बड़ी जीत

राधाकिशनपुरा ग्राम पंचायत से रामलाल ने सर्वाधिक मतों से चुनाव जीता। उन्होंने 1993 मतों से जीत हासिल की। इसके अलावा पुरोहित का बास में मनीष कुमावत ने 1124, तारपुरा में संतरा देवी ने 988 व कोलिड़ा में शिवपाल ने 799 मतों से जीत हासिल की।


ये जीते 26 पंचायत

पंचायत विजेता मतों का अंतर

धर्मशाला बेरी शारदा देवी 764
बेरी अखिलेश 463
कोलिड़ा शिवलाल मील 779
तारपुरा संतरा देवी 988
दादिया भवानी शंकर 359
कटराथल शांतिदेवी 498
दौलतपुरा दिनेश कुमार 562
भादवासी विमला देवी 215
कुड़ली संतोष देवी 39
चैनपुरा बजरंग लाल 201
पिपराली संतोष मूंड 223
सिंहासन हरीशचंद्र सोनी 352
गुंगारा मोहनी देवी 596
कुशलपुरा राकेश कुमार 1029
रघुनाथगढ़ श्योपाली देवी 545
पुराहित का बास मनीषा देवी 1124
शिवसिंहपुरा महावीर 43
राधाकिशनपुरा रामलाल सैनी 1993
गोकुलपुरा हरप्यार देवी 225
मलकेड़ा नान कंवर 6
बाजौर संगीता देवी 423
श्यामगढ़ कमलेश गुर्जर 128
राजपुरा सोहनी देवी 145
पलासरा रेशम नारनोलिया 401
सकराय चौथमल वर्मा 321
जुराठड़ा किरणदेवी जाट 185

और जीत के सियासी दावे भी

बिजली के मुद्दे पर चुप्पी, इसलिए मिली हार

कांग्रेस के विधायक बिजली की दर बढ़ोतरी के मामले में चुप्पी सांधे रखे। इस कारण आमजन में सरकार के खिलाफ आक्रोश है। जिले की जनता ने गांवों की सरकार के चुनाव में कांग्रेस को झटका दे दिया है। पिपराली क्षेत्र में भाजपा की विचाधारा में विश्वास रखने वाले ज्यादा सम्पर्क जीते है।

इंदिरा चौधरी, जिलाध्यक्ष, भाजपा

80 फीसदी हमारी विचाराधारा वाले सरपंच

कांग्रेस की विचारधारा में आस्था रखने वाले 80 फीसदी से ज्यादा सरपंच जीतकर आए है। गोकुलपुरा जैसी सीट पर भी हमने बाजी मारी है। कांग्रेस सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फायदा मिला है।

पीएस जाट, निर्वतमान अध्यक्ष, कांग्रेस


जनता की नाराजगी आई सामने
पंचायत चुनाव में जनता की नाराजगी खुलकर सामने आ गई है। कांग्रेस व भाजपा को कई प्रतिष्ठा वाली सीटों पर हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि पंचायत चुनाव पार्टी के सिम्बल पर नहीं होते है। लेकिन जनता केन्द्र व राज्य सरकार की नीतियों को ध्यान में रखकर निश्चित तौर पर मतदान करती है।

किशन पारीक, जिला सचिव, माकपा


कहां कितने फीसदी मतदान

बाजोर 77.42

बेरी 77.08
भादवासी 87.39

चैनपुरा 86.40
दादिया 84.74

धर्मशाला 83.48
दौलतपुरा 87.53

गोकुलपुरा 93.17
गुंगारा 85.54

जुराठड़ा 84.21
कटराथल 85.74

कोलीड़ा 83.44
कुड़ली 92.17

कुशलपुरा 80.18
मलकेड़ा 84.98

पलासरा 83.76
पिपराली 83.39

पुरोहित का
बास 84.53

राधाकिशन
पुरा 81.74

रघुनाथगढ़ 76.94
राजपुरा 75.92

सकराय 90.83
शिवसिंहपुरा 83.05

श्यामगढ 83.25
सिंहासन 82.80

तारपुरा 83.24

जुराठड़ा में पूर्व सरपंच की पत्नी जीती
जुराठड़ा भी पिपराली पंचायत समिति क्षेत्र की हॉट सीट थी। यहां से पूर्व सरपंच सरदार राव की पत्नी किरण राव ने चुनाव जीता है। राजनैतिक रंजिशों की वजह से हत्या हो गई थी। इसके बाद यह ग्राम पंचायत काफी चर्चा में रही। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की नजर भी दिनभर इस ग्राम पंचायत के मतदान से लेकर मतगणना पर टिकी रही।


पिपराली में पूर्व उप्रधान के बेटे की हार

पिपराली भी इस चुनाव में काफी चर्चित सीट रही। यहां से पूर्व उप प्रधान ओमप्रकाश मूण्ड के बेटे विकास मूण्ड को हार मिली। इस सीट पर पहले मूण्ड को बढ़त बताई जा रही थी। लेकिन पिछले दो दिनों में बदले सियासी समीकरणों ने मूण्ड को हार का सामना करना पड़ा। यहां से भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री संतोष मूण्ड चुनाव में जीते है। पूर्व उप प्रधान राजेन्द्र पारीक के भी काफी करीबी है।


गोकुलपुरा में पलटी बाजी
पिपराली पंचायत समिति क्षेत्र की गोकुलपुरा में भी शुरूआत में चुनाव कांटे की टक्कर का नजर आ रहा था। लेकिन यहां भी तीन दिनों में सियासी समीकरण बदले। यहां ओमप्रकाश खीचड़ के परिवार के खाते में यह सीट रही। खीचड भी राजेन्द्र पारीक के काफी करीबी है।