
चूरू. शहर के वार्ड 13 में गुरुवार रात एक छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस के मुताबिक वार्ड 13 निवासी छात्रा भानुप्रिया मेडिकल की तैयारी कर रही थी। मेडिकल में नंबर नहीं आने पर हुए तनाव की वजह से कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतरवाकर भरतिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि छात्रा का सुसाइड का नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि दुनिया में सबसे ज्यादा अपने माता-पिता से प्रेम करती हूं, अपनी इच्छा से जा रही हूं। किसी से कोई शिकायत नहीं है।
शादी का झांसा देकर भगाई गई नाबालिग दस्तयाब
चूरू. गांव भालेरी से शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगाई गई नाबालिग को पुलिस ने शुक्रवार को चूरू से दस्तयाब कर लिया। भालेरी थाना के एसआई राजेंद्र ङ्क्षसह के मुताबिक भालेरी निवासी आरोपित सुरेंद्र गत 21 फरवरी को गांव की ही एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर भगा ले गया।
परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की। 23 फरवरी को पुलिस ने आरोपित व नाबालिग को चूरू के पंखा सर्किल के पास देखा तो आरोपित मौके से भाग गया। पुलिस ने नाबालिग को दस्तयाब कर भरतिया अस्पताल में मेडिकल करवाया। नाबालिग को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश कर उसकी सहमति पर उसे परिजनों को सौंप दिया। आरोपित की तलाश जारी है।
फंदे पर झूलने से विवाहिता की मौत
श्रीमाधोपुर. कस्बे के वार्ड 23 कचियागढ़ निवासी एक विवाहिता ने शुक्रवार को फंदे पर झूल कर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी राजेन्द्र रावत ने बताया कि अस्पताल में मालती देवी का शव अस्पताल पहुंचा।
पति दिनेश कुमार ने बताया कि वह कचियागढ़ में किराये के मकान में पतासी बना रहा था। मालती देवी ने कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और साड़ी का फंदा बनाकर पंखे से लटक गई। उसे नीचे उतार कर अस्पताल आया तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतका के पीहर पक्ष के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
Updated on:
24 Feb 2018 11:54 am
Published on:
24 Feb 2018 11:15 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
