31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इतने शातिर चोर तो आपने पहले नहीं देखें होंगे, चोरी का ऐसा अजीब तरीका देखकर तो पुलिस भी हैरान रह गई !

कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई हुई बाइक भी बरामद की है।

less than 1 minute read
Google source verification
police caught bike thief in sikar also found bike

इतने शातिर चोर तो आपने पहले नहीं देखें होंगे, चोरी का ऐसा अजीब तरीका देखकर तो पुलिस भी हैरान रह गई

सीकर.

कोतवाली पुलिस ने बुधवार को दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चुराई हुई बाइक भी बरामद की है। पकड़ में आए दोनों वाहन चोर इतने शातिर निकलेंगे, पुलिस भी हैरान रह गई। जांच में सामने आया कि दोनों ने पहले तो मास्टर चाबी लगाकर एक युवक की बाइक चुरा ली। इसके बाद रातों-रात चोरी की गई बाइक को ठिकाने लगाने के लिए दूसरे गांव पहुंचे। यहां बाइक को खड़ा किया और शक नहीं हो इसके लिए वापस उसी युवक के पास जाकर सो गए। जिसकी बाइक वे लोग थोड़ी देर पहले चुरा ले गए थे। पुलिस को और भी ज्यादा हैरानी उस वक्त हुई जब पता चला कि चोरी की रिपोर्ट देने के लिए परिवादी के साथ इनमें एक चोर सुबह पुलिस चौकी भी आकर गया था। चांदपोल चौकी प्रभारी जयप्रकाश ने बताया कि बाइक चुराने के आरोप में बाडलवास के सुनील उर्फ भवानी व मलकेड़ा नया बास निवासी देवीलाल को गिरफ्तार किया है। इनसे चुराई गई बाइक भी शास्त्री नगर से बरामद कर ली है। दोनों वाहन चोर युवक मंगलवार की रात जनाना अस्पताल में खड़ी बाइक को मास्टर चाबी लगाकर चुरा ले गए थे। घटना के रघुनाथगढ़ के सुरज्ञान की पत्नी के बच्चा होने पर वह उससे मिलने जनाना अस्पताल में भर्ती करा रखा था। अनुसार मंगलवार रात को रघुनाथगढ़ का सुरज्ञान जिसकी पत्नी के बच्चा होने पर वह बाइक लेकर जनाना अस्पताल में उससे मिलने आया था। यहीं अपने किसी परिचित बीमार के लिए सुनील और देवीलाल उसका खाना लेकर आए हुए थे।


हटा दी थी नंबर प्लेट
बाइक चुराने के बाद सुनिल व देवीलाल ने उसकी आगे-पीछे की नंबर प्लेट तोडकऱ हटा दी थी। ईंजन व चैसिस नंबर से बाइक पकड़ में आ पाई। पकड़ में आए वाहन दोनों वाहन चोर मजदूरी करते हैं। सुनील के खिलाफ मुकदमे थानों में दर्ज हैं।