6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समझाइश के बाद बाहर घूमने वालों पर अब पुलिस का चल रहा डंडा, सौ से अधिक वाहन जब्त

सीकर. जनता कफ्र्यू के बाद पुलिस ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पिछले तीन दिनों से पुलिस लोगों से समझाइश करती हूई नजर आ रही थी, हालांकि अभी भी काफी लोग ऐसे है जो बिना मतलब के बाहर घूमते नजर आ रहे है। तीसरे दिन बिना किसी कार्य के बाहर घूमने वाले लोगों के पुलिस ने चालान कर जब्त भी किए।

2 min read
Google source verification
पुलिस ने सख्ती से काम लेते हुए लोगों को फटकारा

पुलिस ने सख्ती से लोगों को फटकारा

सीकर. जनता कफ्र्यू के बाद पुलिस ने अब सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पिछले तीन दिनों से पुलिस लोगों से समझाइश करती हूई नजर आ रही थी, हालांकि अभी भी काफी लोग ऐसे है जो बिना मतलब के बाहर घूमते नजर आ रहे है। तीसरे दिन बिना किसी कार्य के बाहर घूमने वाले लोगों के पुलिस ने चालान कर जब्त भी किए। शहर में जगह-जगह नाकाबंदी भी लगाई। पुलिस का अतिरिक्त जाप्ता भी लगाया गया। जनता कफ्र्यू के बाद पुलिस ने पहले लोगों से बाहर नहीं निकलने की समझाइश की। इसके बावजूद लोग बाहर घूमते हुए दिखाई दिए। पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने भी लॉकडाउन के तीसरे दिन शहर के कई इलाकों में जाकर हालातों का निरीक्षण किया। इस दौरान क्यूआरटी टीम के अलावा पुलिस का काफी जाब्ता मौजूद रहा। उन्होंने सालासर रोड, पिपराली रोड, स्टेशन रोड, जाट बाजार, जयपुर रोड के अलावा शहर के अन्य हिस्सों में भी जाकर निरीक्षण किया। कई जगहों पर पुलिस ने बिना वजह घर के बाहर बैठे लोगों को अंदर जाने को कहा। शहर में अनावश्यक रूप से घूम रहे लोगों से पुलिस ने समझाइश की। दिनभर पुलिस ने सौ से अधिक वाहनों को जब्त भी किया। बिसायती चौक, ईदगाह, तहसील, तबेला मार्केट, फतेहपुरी गेट के आसपास बाहर काफी लोग बैठे हुए दिखाई दिए। पुलिस ने उन लोगों को अंदर जाने के लिए खदेड़ा। इसके अलावा कई जगहों पर पुलिस ने सख्ती से काम लेते हुए लोगों को फटकारा।

कई जगहों पर की गई नाकाबंदी
एएसपी देवेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिले में अलग-अलग जगहों पर नाकाबंदी की गई है। जिले की सीमाओं को भी बंद कर दिया गया है। बाहर से आने वाले लोगों को पूछताछ के बाद ही अंदर आने दिया जा रहा है। साथ जिन वाहनों को पास जारी किए गए है उन्हें ही आने-जाने की अनुमति दी जा रही है। शहर में जयपुर रोड, कल्याण सर्किल, पिपराली चौराहा, नवलगढ़ रोड़, सालासर रोड, बाइपास सहित कई जगहों पर नाकाबंदी की गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें लगातार लोगों से बाहर नहीं निकलने के लिए समझाइश कर रही है। अनावश्यक रूप से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एएसपी देवेंद्र कुमार ने भी मंगलवार को पूरे शहर में निरीक्षण कर हालातों को देखा। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की ओर से कार्रवाई के आदेश दिए गए है।

बाइकों पर भी दी जा रही चेतावनी
प्रशासन की ओर से पुलिसकर्मी बाइकों पर भी चेतावनी दे रहे है। पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई है। पुलिसकर्मी शहर की गलियों में घूम कर चेतावनी दे रहे है कि वे घर के बाहर नहीं निकले। साथ ही अगर कोई राशन व अन्य आवश्यक सामान लेना है तो सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक की छूट दी गई है।