6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भात भरने पहुंचा पूरा थाना: लांगरी की बहन की शादी में भरा भात, कपड़ों के साथ दिए एक लाख नकद

सीकर जिले के नेछवा पुलिस थाने में चार साल से रोजाना स्टाफ के लिए खाना बनाने वाले लांगरी मोनू सेन की आंखें उस वक्त छलक गईं, तब थानाधिकारी और पूरा स्टाफ उसकी बहन मनीषा की शादी के लिए भात भरने पहुंचा।

less than 1 minute read
Google source verification

सीकर

image

Santosh Trivedi

Mar 15, 2023

123_2.jpg

सीकर @ पत्रिका। सीकर जिले के नेछवा पुलिस थाने में चार साल से रोजाना स्टाफ के लिए खाना बनाने वाले लांगरी मोनू सेन की आंखें उस वक्त छलक गईं, तब थानाधिकारी और पूरा स्टाफ उसकी बहन मनीषा की शादी के लिए भात भरने पहुंचा।

यह भी पढ़ें : एक अप्रेल से रोडवेज बसों में महिलाओं को किराए में मिलेगी 50 फीसदी छूट

दरअसल, सोमवार को थानाधिकारी राकेश कुमार सहित पुलिस थाने के पूरे स्टाफ ने थाने में खाना बनाने वाले लांगरी मोनू सेन की बहन की शादी में भात भरा है। बीकानेर के मोमासर गांव में भरे गए इस भात में कपड़ों के अलावा पुलिस ने एक लाख रुपए नकद भेंट किए। मोनू को पुलिस कर्मी अपने वेतन से हर महीने 8900 रुपए अतिरिक्त मेहनताना देते हैं। सरकार की ओर से तय 6100 रुपए के मासिक मानदेय में पुलिस कर्मी अपने वेतन से 8900 रुपए का अंशदान कर उसे हर महीने 15 हजार रुपए का भुगतान करते हैं।