
सीकर @ पत्रिका। सीकर जिले के नेछवा पुलिस थाने में चार साल से रोजाना स्टाफ के लिए खाना बनाने वाले लांगरी मोनू सेन की आंखें उस वक्त छलक गईं, तब थानाधिकारी और पूरा स्टाफ उसकी बहन मनीषा की शादी के लिए भात भरने पहुंचा।
दरअसल, सोमवार को थानाधिकारी राकेश कुमार सहित पुलिस थाने के पूरे स्टाफ ने थाने में खाना बनाने वाले लांगरी मोनू सेन की बहन की शादी में भात भरा है। बीकानेर के मोमासर गांव में भरे गए इस भात में कपड़ों के अलावा पुलिस ने एक लाख रुपए नकद भेंट किए। मोनू को पुलिस कर्मी अपने वेतन से हर महीने 8900 रुपए अतिरिक्त मेहनताना देते हैं। सरकार की ओर से तय 6100 रुपए के मासिक मानदेय में पुलिस कर्मी अपने वेतन से 8900 रुपए का अंशदान कर उसे हर महीने 15 हजार रुपए का भुगतान करते हैं।
Updated on:
15 Mar 2023 02:36 pm
Published on:
15 Mar 2023 01:13 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
