2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालश्रम छोड़ अब तालिम से चमका रहे किस्मत

सीकर.सरकार के तमाम दावों के बाद भी बालश्रम का दाग नहीं मिट पा रहा है। लेकिन सुखद तस्वीर यह है कि बालश्रमिक अब झाडू के बजाय कलम के जरिए किस्मत बदलने में जुटे हैं।

2 min read
Google source verification

सीकर

image

Sachin Mathur

Jun 12, 2023

बालश्रम छोड़ अब तालिम से चमका रहे किस्मत

बालश्रम छोड़ अब तालिम से चमका रहे किस्मत

सीकर.सरकार के तमाम दावों के बाद भी बालश्रम का दाग नहीं मिट पा रहा है। लेकिन सुखद तस्वीर यह है कि बालश्रमिक अब झाडू के बजाय कलम के जरिए किस्मत बदलने में जुटे हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा भिक्षावृत्ति धार्मिक स्थलों पर होती है। प्रदेश में सबसे ज्यादा जयपुर, सीकर, अजमेर, पुष्कर, करौली, राजसमंद, जैसलमेर, दौसा, सवाईमाधोपुर, चूरू सहित अन्य जिलों के धार्मिक स्थलों पर भिक्षावृत्ति के मामले सामने आए है। जयपुर जिले में एक्शन मंथ के तहत एक मई से लेकर 10 जून तक 33 बच्चों को बालश्रम से मुक्त कराय गया है। वहीं भिक्षावृत्ति से 30 बच्चों को मुक्त करवाकर 27 का पुर्नवास किया गया है। इनमें से चार बच्चों के पैरेंट्स पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। सीकर जिले में जुलाई 2015 से चाइल्डलाइन 1098 सेवा शुरू हुई है। इसमें पिछले आठ साल में 439 बालश्रम कराने की शिकायतें आई है। वहीं बाल भिक्षावृत्ति के 538 मामले सामने आए हैं। यहां 350 बालश्रमिकों को छुड़वाकर पुर्नवास के लिए बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया। वहीं बाल भिक्षावृत्ति में करीब 475 बच्चों को मुक्त गया है।

खाटू में एमपी, यूपी सहित कई जिलों के बालश्रमिक

खाटूश्यामजी और अजमेर दरगाह, पुष्कर मेले के दौरान व अन्य दिनों में जगह-जगह बच्चे भिक्षावृत्ति करने के लिए अपने परिवार के साथ यहां आते रहते हैं। मेले के दौरान हजारों परिवार अपने बच्चों को भिक्षावृत्ति के लिए लेकर आते हैं। इनमें से ज्यादातर परिवार मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, राजस्थान के भरतपुर, अलवर, दौसा सहित अन्य जिलों से ज्यादा बच्चे आ रहे हैं। बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवाकर बच्चे को पुर्नवास के लिए शिक्षा से जोड़ा जाना बहुत जरूरी है।

कपास चुगने सहित कई उद्योग में हो रहा बालश्रम

चाईल्डलाइन के अनुसार बालश्रम छोटे कम आमदनी वाले क्षेत्रों में होता है। बीटी कॉटन कपास चुगने के लिए बांसवाड़ा, डूंगरपुर व उदयपुर की कई तहसीलों से हजारों बच्चे गुजरात व आसपास के क्षेत्रों में ले जाए जाते हैं। वहीं चाय, मिठाई की दुकान, चूड़ी उद्याेग, बीड़ी उद्योग सहित कई क्षेत्रों में बच्चों से बालश्रम कराया जा रहा है। वहीं सीकर में प्याज की पौध लगाने व खुदाई के लिए भी बालश्रमिक आते हैं। 7 साल से लेकर 17 साल तक के बच्चों से भिक्षावृत्ति करवाते हैं।

चाइल्डलाइन भी बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त करवा रही

चाइल्डलाइन देखरेख एवं संरक्षण के जरूरतमंद बच्चों के लिए एक राष्ट्रीय, 24 घंटों के लिए, मुफ्त, आपातकालीन फोन आउटरीच सेवा है।। चाइल्डलाइन राज्य सरकारों, गैर सरकारी संगठनों, सहायक प्रणालियों और कॉरपोरेट सेक्टर के साथ भागीदारी में भारत सरकार की महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की परियोजना है।

एक्सपर्ट व्यू

परिवार से समझाइश करके और काउंसलिंग करके बच्चों को शिक्षा से जोड़ने की कवायद लगातार की जा रही है। जहां भी हम बाल श्रम देखते है उसकी चाइल्ड लाइन, मानव तस्करी यूनिट आदि को सूचना देकर कार्रवाई करा सकते है। वहीं ऐसे परिवारों को किसी भी रोजगार से जोड़कर बच्चों को भी स्कूल भिजवाने की पहल करनी होगी। वहीं बालश्रम अपराध की श्रेणी में आ गया है जिस पर पूर्णतया रोक लगाने के लगातार प्रयास किए जा रहे है।

बिहारी लाल बालान, सदस्य, बाल कल्याण समिति

95 फीसदी बच्चों को चूड़ी कारखानों से मुक्त करायाएक अप्रेल 2022 से लेकर 31 मार्च 2023 तक 240 बच्चाें को बालश्रम से मुक्त करवाया गया। रेसक्यू के बाद सेल्टर होम भेजा गया। इसके साथ ही 47 आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज कराए हैं। वहीं 37 बच्चों को भिक्षावृत्ति से मुक्त कराया है। इसमें 95 प्रतिशत बच्चे चूड़ी कारखानों से मुक्त करवाए हैं और ज्यादातर बच्चे बिहार के हैं।

सुमनसिंह शेखावत, कोर्डिनेटर, चाइल्डलाइन