
Train News: राजस्थान के शेखावाटी के लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब लोहारू से झुंझुनूं व सीकर होते हुए जयपुर तक ट्रेन पहले से ज्यादा गति से चलेगी। समय की बचत होगी भी और पहले से ज्यादा रेलगाड़ियां चलेंगी। ऐसा होगा रेल लाइन के दोहरीकरण के चलते। रेलवे रींगस से सीकर व झुंझुनूं होते हुए लोहारू तक लाइन का दोहरीकरण करेगा। इसके लिए सर्वे शुरू हो गया है।
यह ट्रेक करीब 172 किलोमीटर लम्बा होगा। अभी तक सिंगल लाइन है। दोहरीकरण के बाद अप लाइन अलग होगी और डाउन लाइन अलग होगी। इसके बाद यात्रियों को यह भी पूछना नहीं पड़ेगा कि जयपुर की तरफ जाने वाली ट्रेन किस तरफ आएगी और चिड़ावा की तरफ जाने वाली किस तरफ आएगी। माना जा रहा है कि जो नई रेल लाइन बनाई जाएगी वह बिजली वाली होगी।
अभी सर्वे का कार्य चल रहा है। सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद दोहरीकरण की मंजूरी मिलेगी। इसके बाद डीपीआर बनाई जाएगी। बजट मिलने के बाद दोहरीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। नए ट्रेक पर ट्रेन चलाकर इसका परीक्षण किया जाएगा। स्पीड तय की जाएगी। सीएसआर की हरी झंडी मिलने के बाद इस ट्रेक पर ट्रेन चलने लगेगी।
रेल लाइनों के दोहरीकरण कार्य में समय ज्यादा नहीं लगेगा। नई लाइन में सबसे बड़ी समस्या भूमि अधिग्रहण की आती है, लेकिन दोहरीकरण में भूमि अधिग्रहण नहीं किया जाएगा। क्योंकि रेलवे के पास पहले ही इतनी जगह होती है कि पटरियों के बराबर दूसरी पटरियां आसानी से डालने की जगह होती है। वहीं रींगस से जयपुर के बीच का सर्वे का कार्य पहले हो चुका है।
लाइनों के दोहरीकरण के सर्वे का कार्य शुरू हो चुका है। यह लम्बाई करीब 172 किलोमीटर की होगी। रेल लाइन दोहरीकरण से यात्रियों के साथ रेलवे को भी फायदा होगा.
कैप्टन शशि किरण, सीपीआरओ, रेलवे
Updated on:
10 Jan 2025 11:40 am
Published on:
10 Jan 2025 09:16 am
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
